Business Idea: कमाई में सबका बाप है पेड़! कम समय में बना देगा मालामाल, मार्केट में है जबरदस्त डिमांड

Last Updated:August 20, 2025, 11:02 IST
Farming Tips: खेती की पारंपरिक सोच से आगे बढ़ते हुए किसान अब यूकेलिप्टस जैसे व्यावसायिक पेड़ों की ओर रुख कर रहे हैं.ऑस्ट्रेलिया से आया यह पेड़ न केवल तेजी से बढ़ता है, बल्कि महंगा बिकता भी है. (रिपोर्ट: शिवांक द्विवेदीz)
आज के समय में किसान पारंपरिक खेती से हटकर ऐसे विकल्पों की तलाश में हैं, जो कम लागत में ज़्यादा मुनाफ़ा दे सके. ऐसे में यूकेलिप्टस का पेड़ एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभर रहा है. यह पेड़ न केवल तेज़ी से बढ़ता है, बल्कि इसका उपयोग फर्नीचर, जलाऊ लकड़ी, शटरिंग, कागज़ निर्माण, पत्तियों से तेल निकालने जैसे कई कार्यों में किया जाता है.
यही वजह है कि यूकेलिप्टस को व्यवसायिक दृष्टि से काफ़ी उपयोगी माना जा रहा है. रोपणीया प्रभारी विष्णु कुमार तिवारी ने बताया कि यूकेलिप्टस कोई देसी पेड़ नहीं है, बल्कि इसकी उत्पत्ति ऑस्ट्रेलिया से हुई है.
भारत में इसकी शुरुआत 1790 के आसपास टीपू सुल्तान ने की थी, जब उन्होंने नीलगिरि के पर्वतों पर इसे लगवाया था. 1988 की राष्ट्रीय वन नीति के बाद इसकी वृक्षारोपण की गति और भी तेज हो गई. इसके बाद से यह देशभर में फैलता चला गया. आज यह देश के सबसे तेज बढ़ने वाले वृक्षों में गिना जाता है.
यूकेलिप्टस की सबसे बेहतरीन प्रजातियों में क्लोनल वेरायटी जैसे P23, P28 और P7 काफी लोकप्रिय है, जिन्हें रूट ट्रेलर तकनीक से तैयार किया जाता है. इन पौधों को ₹5 से ₹7 की कीमत में खरीदा जा सकता है. इसे जून से अगस्त के बीच बोया जाता है और प्रति एकड़ 1000 से 1200 पौधे लगाए जा सकते हैं.
इसकी खास बात यह है कि ये किसी भी प्रकार की मिट्टी में तैयार हो जाते हैं और पानी की ज़्यादा आवश्यकता नहीं होती. खेती की तैयारी में खेत को समतल करने के बाद मार्च में ही 15-20 सेमी गड्ढे खोदने होते हैं, जिनमें 5 फीट की दूरी पर पौधे लगाए जाते हैं.
प्रत्येक पौधे के पास जैविक खाद जैसे सड़ी गोबर या वर्मी कम्पोस्ट डालनी होती है. उचित सिंचाई, निंदाई और गुड़ाई करते रहने से पौधे अच्छी वृद्धि करते हैं. 5 वर्षों के भीतर यह पेड़ तैयार होकर प्रति एकड़ 20 से 25 लाख रुपये तक का लाभ दे सकता है.
यूकेलिप्टस की खेती की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे बेचने और खरीदने पर कोई सरकारी पाबंदी नहीं है. ऐसे में किसान इसे स्वतंत्र रूप से व्यापारिक रूप में बेच सकते हैं.
यदि आप पारंपरिक अनाज की खेती से बाहर निकलकर एक स्थायी और लाभदायक विकल्प की तलाश में हैं तो यूकेलिप्टस की खेती आपके लिए एक स्मार्ट फैसला साबित हो सकती है.
First Published :
August 20, 2025, 11:02 IST
homeagriculture
कमाई में सबका बाप है पेड़! कम समय में बना देगा मालामाल, जबरदस्त है डिमांड…