Good news : पाली से खाटू तक अब सीधा सफर! श्याम भक्तों के लिए शुरू हुई सुपर एसी बस सेवा!

Last Updated:October 30, 2025, 17:14 IST
पाली जिले के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा. पाली से खाटूश्याम तक सीधी सुपर एसी बस सेवा शुरू हो गई है, जो अजमेर, जयपुर और रींगस होकर सीधे धाम तक पहुंचेगी. इस नई सुविधा से भक्तों में जबरदस्त उत्साह है.
ख़बरें फटाफट
पाली : खाटू श्याम जी के प्रति लोगो की बढ़ती आस्था के बीच जहां हर कोई सीधे अपने शहर से ही बिना भटके खाटू श्याम जाना चाहता है ऐसे में सरकारी स्तर पर सीधा साधन नही मिलने के कारण उनको यहां वहां भटकना पड़ता है मगर पाली जिले के रहने वाले लोगों के लिए अब खुशखबरी है कि उनके यहां से अब खाटू श्याम जी के लिए सरकारी स्तर पर सीधी सुपर एसी बस सेवा शुरू हो चुकी है. जो ,पाली, सोजत, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर होकर रींगस पहुंचेंगी.
पाली से यह बस 9 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी. बाद में यही बस खाटू श्याम जी से पाली भी पहुंचेगी. पाली से इस तरह की सुविधा की लम्बे समय से दरकार थी क्योंकि आज हर कोई खाटू श्याम जाना चाहता है मगर संसाधनो के अभाव में नही जा पाते थे.
यह रहेगा बस का पूरा रूट यह बस आहोर, तखतगढ़, सांडेराव, पाली, सोजत, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ और जयपुर मार्ग से होते हुए खाटूश्याम तक पहुंचेगी. यह बस 2×2 एसी बस है, जिसमें यात्रियों को आरामदायक सीटिंग और ठंडे वातावरण में लंबी यात्रा का आनंद मिलेगा. यही नहीं यह बस पाली होते हुए सोजत और सांडेराव में भी स्टॉप करेगी जहां से भी यात्री इस बस में सवार हो सकते है. बाद में यही बस खाटूश्याम से जालोर के लिए रवाना होगी और बीच में पाली, सोजत और सांडेराव सहित तमाम रूट इसी तरह से शामिल रहेंगे.
12 घंटे 45 मिनट में खाटूश्यामसमय सारणी के अनुसार बात की जाए तो बस सुबह 6:45 बजे जालोर से रवाना होगी जो पाली में पाली में सुबह 9:40 बजे पहुंचेगी जहां से पाली शहर से यात्री इसमें सवार हो सकते है. बाद में अजमेर दोपहर 2:05 बजे, जयपुर शाम 5:30 बजे और अंततः रात 7:30 बजे खाटूश्याम पहुंचेगी. यानी कुल 12 घंटे 45 मिनट में जालोर से पाली होते हुए खाटूश्याम का सफर पूरा करने का यह बस काम करेगी.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
First Published :
October 30, 2025, 17:14 IST
homerajasthan
श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी! पाली से शुरू हुई सीधी लग्जरी बस सेवा



