Gardening Tips : सर्दियों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं ये फूल, छत-बालकनी के लिए सबसे बेस्ट!

Last Updated:November 22, 2025, 17:03 IST
Winter gardening Tips : अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं और अपने घर में सर्दियों में खिलने वाले फूलों के पौधे लगाने की सोच रहे हैं, तो खासतौर पर सर्दियों में खिलने वाले रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप बालकनी, गार्डन या घर की छत पर आसानी से लगा सकेंगे. 
सर्दियों के मौसम में घर या गार्डन को रंगीन बनाने के लिए लोग अब मल्टी-फ्लावर प्लांट सेट खरीदने को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं. बाजार में उपलब्ध एक खास सेट में डायन्थस, साल्विया, विंका, मैरीगोल्ड, पेटुनिया, डॉग फ्लावर और गज़ानिया जैसे सात पौधे शामिल हैं, जो ठंडे मौसम में खूब पनपते और खिलते हैं. ये सभी पौधे 6 इंच के लाल प्लास्टिक गमलों में तैयार मिल रहे हैं, जिन्हें घर की बालकनी, छत या बगीचे में आसानी से कहीं भी रखा जा सकता है. अलग-अलग रंगों और खुशबुओं वाले ये फूल किसी भी स्थान की शोभा बढ़ाने में सक्षम हैं.

हल्का पीला और नारंगी रंग में खिलने वाला यह कैलेंडुला फूल का पौधा है, जो कि खासतौर पर सर्दियों में खिलता है. यह तेजी से बढ़ने वाला पौधा है और बुवाई के 40 से 50 दिन बाद इस पौधे में फूल खिलने लगते हैं. इस पौधे को किसी भी गमले, कंटेनर, क्यारी या रॉक गार्डन में लगाया जा सकता है। इसे पूरी तरह से धूप की आवश्यकता होती है. साथ ही यह छायादार जगहों पर भी उग सकता है, जहां सूरज की हल्की रोशनी आती हो.

सर्दी के मौसम में उगाए जाने वाले पौधों में गेंदे का फूल सबसे अधिक पसंद किया जाता हैं है. घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए लोग खासतौर पर ऑरेंज रंग में खिलने वाले गेंदे के पौधे खरीद रहे हैं. बाजार में यह पौधा प्लास्टिक के गमले और उपजाऊ मिट्टी के साथ आसानी से उपलब्ध है, जिसे लोग अपनी सुविधा के अनुसार बालकनी, छत या गार्डन में लगा रहे हैं. कम देखभाल में बढ़ने वाला यह पौधा तेजी से विकसित होता है और इसमें भरपूर मात्रा में फूल खिलते हैं. ठंडी जलवायु में इसके चमकीले नारंगी फूल घर के माहौल को आकर्षक बनाते हैं. यही वजह है कि सर्दियों की शुरुआत के साथ ही पौधों की दुकानों पर गेंदे के फूल की मांग काफी बढ़ गई है.
Add as Preferred Source on Google

लाल, पीले, नारंगी और सुनहरे रंगों में खिलने वाला यह गज़ानिया के फूलों का पौधा है. इसमें आपको पौधे के बीज मिलेंगे, जिन्हें आप घर के गार्डन या छत पर गमले में लगा सकते हैं। यह पौधा सर्दियों में सूर्य के प्रकाश में पनपता है. आसानी से उगने वाला यह पौधा शुरुआती लोगों के लिए आसान है. इसे आसानी से लगाया जा सकता है और कम देखभाल में यह अच्छे से पनपता है.

गुलाब ऐसा फूल है जिसे हर कोई पसंद करता है और खास बात यह है कि यह तेज ठंड में भी आसानी से खिल जाता है. सर्दियों में घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए लोग अलग-अलग रंगों में आने वाले गुलाब के पौधे खरीद रहे हैं. बाजार में उपलब्ध सेट में पांच विभिन्न रंगों के गुलाब के पौधे मिल रहे हैं, जो काले रंग के आकर्षक गमलों में लगे हुए हैं. इन पौधों के रंग-बिरंगे फूल और हल्की सुगंध घर के माहौल को ताजगी और खुशनुमा बना देते हैं. इनके रखरखाव में भी ज्यादा समय या मेहनत नहीं लगती, इसी कारण इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है. सर्दियों की शुरुआत के साथ ही नर्सरी और ऑनलाइन स्टोर्स पर गुलाब के पौधों की खरीदारी में खासा इजाफा देखने को मिल रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 22, 2025, 17:03 IST
homelifestyle
सर्दियों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं ये फूल, छत-बालकनी के लिए सबसे बेस्ट



