Business Ideas : डेयरी से लेकर CSC तक, गांव में शुरू करें ये फायदे वाले कारोबार! बन जाएंगे इलाके के ‘हीरो’ – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 31, 2025, 14:01 IST
Business Ideas For Rural Areas : अगर आप गांव में रहकर खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो डेयरी, फूल-माला, आटा चक्की, टेंट हाउस और कॉमन सर्विस सेंटर जैसे कारोबार बेहतर विकल्प हैं. इन बिजनेस में कम पूंजी में शुरुआत के साथ सरकारी योजनाओं के तहत लोन और सब्सिडी का लाभ भी मिल सकता है, जिससे आप अपने इलाके में रोजगार और पहचान दोनों बना सकते हैं. 
बिजनेस एक्सपर्ट संजय कुमार पांडे ने लोकल 18 को बताया कि यदि कोई व्यक्ति अपने गांव में डेयरी उद्योग शुरू करना चाहता है तो यह कम लागत में शुरू होने वाला फायदेमंद कारोबार है. शुरुआत में कुछ गायों या अन्य दुधारू पशुओं को खरीदकर प्रतिदिन दूध बेचने से नियमित आय अर्जित की जा सकती है. इसके अलावा दुग्ध कलेक्शन सेंटर खोलकर किसानों से दूध खरीदकर उससे खोया, पनीर जैसे उत्पाद तैयार कर बाजार में बिक्री करने पर भी अच्छी कमाई संभव है.

फूल-माला का बिजनेस गांव में किया जाने वाला एक लाभ वाला कारोबार माना जाता है. शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में घरों की सजावट से लेकर जयमाल और विवाह समारोह तक फूलों और मालाओं की निरंतर जरूरत रहती है. इसी वजह से इस कारोबार में साल भर अच्छी मांग बनी रहती है. कम पूंजी से शुरू होने वाला यह बिजनेस ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है.

ग्रामीण क्षेत्रों में आटा चक्की का बिजनेस एक बेहतर और स्थायी रोजगार का विकल्प हो सकता है. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम एफएमई योजना के तहत पात्र लोगों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है, जिसकी अधिकतम सीमा प्रति यूनिट 10 लाख रुपये तय है. खास बात यह है कि योजना में केवल वित्तीय सहायता ही नहीं, बल्कि प्रशिक्षण और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं.
Add as Preferred Source on Google

यदि आप गांव में रहकर सीजनल व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो टेंट हाउस का बिजनेस एक बेहतर और लाभकारी विकल्प हो सकता है. शादी-विवाह, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में टेंट, कुर्सी, लाइटिंग आदि की लगातार मांग रहती है. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन दे रही है.

ग्रामीण इलाकों में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को गांव में खोलकर लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं, जिससे अच्छी आय अर्जित की जा सकती है. इसे शुरू करने के लिए एनआईसी से प्रमाण पत्र प्राप्त करना आवश्यक होता है. खास बात यह है कि जन सुविधा केंद्र खोलने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 31, 2025, 14:01 IST
homebusiness
डेयरी से लेकर CSC तक, गांव में शुरू करें ये फायदे वाले कारोबार! बन जाएंगे…



