Business in rupee, payment through UPI and IIT campus in Abu Dhabi, big things of PM Modi’s visit to UAE | PM Modi Dubai Visit: रुपए में ट्रेड, UPI पेमेंट, अबूधाबी में IIT, जानिए PM मोदी के दौरे पर यूएई के साथ हुई क्या-क्या डील

जयपुरPublished: Jul 16, 2023 12:26:01 pm
PM Modi Dubai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति ने बैठक के दौरान स्थानीय मुद्राओं में व्यापार शुरू करने, तेज़ भुगतान प्रणाली को जोड़ने और IIT-दिल्ली का कैंपस खोलने पर सहमति जताई।
PM Modi Dubai Visit
pm modi Dubai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस दौरान भारत और यूएई ने शनिवार को द्विपक्षीय लेन-देन को पूरा करने के लिए अपनी संबंधित स्थानीय मुद्राओं के इस्तेमाल के लिए रूपरेखा तैयार करने के लिए एमओयू साइन किए। पीएम मोदी ने सतत विकास और द्विपक्षीय ऊर्जा सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर सुल्तान बिन अहमद अल जाबेर के साथ भी बातचीत की। भारत अमरीकी डॉलर में होने वाले कारोबार पर निर्भरता कम करने के लिए स्थानीय मुद्राओं में लेनदेन को बढ़ावा देने की कोशिश में लगा हुआ है। इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा कि एक उपयोगी यूएई यात्रा का समापन। हमारे देश हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर एक साथ काम कर रहे हैं।