Rajasthan
मछली का व्यापार…किसानों का आधार, मत्स्य पालन से हर गांव बढ़ेगा रोजगार

जिले के मछली पालकों को अब कॉमन कॉर्प प्रजाति की मछली पालन और अच्छा मुनाफा कमाने में आसानी होगी. सिरोही मत्स्य विकास अधिकारी कार्यालय की पहल से पिंडवाड़ा तहसील में जिले के सबसे बड़े वेस्ट बनास बांध में सर्वाहारी कॉमन कार्प मछली का सफल प्रजनन कराने में सफलता मिली है. इस सफलता से जिले के मछलीपालन व्यवसाय में बढ़ोतरी के साथ ही मछलीपालन करने वाले किसानों को भी अब नए अवसर मिल सकेंगे. (रिपोर्टः दर्शन शर्मा/ सिरोही)