Rajasthan

जालोर: छात्र के परिजन को सरकारी नौकरी की मांग पर सीएम अशोक गहलोत ने किया ये ट्वीट

हाइलाइट्स

छात्र की मौत के मामले पर पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग
पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी देने की भी मांग

श्याम बिश्नोई.

जालोर. जालोर में सुराणा गांव में छात्र इंद्र मेघवाल की मौत के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने एक ट्वीत में लिखा कि ‘जालोर में 9 साल के मासूम बच्चे की मृत्यु से पूरा देश आहत है. अहमदाबाद में विधायक जिग्नेश मेवानी ने मिलकर घटना पर चर्चा की. इस दुख में सभी समाज परिवार के साथ है. घटना के बाद आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी की गई. SC-ST एक्ट की मुआवजा राशि और मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि दी गई. इसके अतिरिक्त AICC के निर्देश पर पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा दी जा रही है. परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के संबंध में पूर्व के मामलों का परीक्षण करवाया जा रहा है. इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है जिससे फास्ट ट्रैक ट्रायल करवाया जा सके.’

गौरतलब है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा और एक परिजन की सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है. इससे पहले, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि मासूम छात्र इन्द्र मेघवाल की दु:खद मृत्यु के दोषी को शीघ्र सख़्त सजा दिलाएंगे. CM सहायता कोष से 5 लाख के अतिरिक्त प्रदेश कांग्रेस पीड़ित परिवार को 20 लाख की अतिरिक्त आर्थिक सहायता करेगी. सरकार द्वारा नौकरी हेतु भी सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा.

Jalore dalit student death case, Ashok Gehlot on Jalore dalit student death, Jalore student Indra meghwal death, Jalore news, jalore dalit student death case, Jalore latest news, Jalore news today, Jalore internet shut down, jalore jile ke samachar, Jalore jile ki taza khabar, Jalore news live, Jalore ki taza khabar, Rajasthan news, Rajashtan news in hindi, Rajasthan news hindi me, Khiladi Lal Bairwa on Jalore student Death compensation, Khiladi Lal Bairwa raise question over Jalore student Death compensation

दलित छात्र इंद्र मेघवाल की मौत का मामला इस समय प्रदेश की राजनीति का केंद्र बना हुआ है. आज 36 कौम के हजारों की संख्या में लोग जालोर जिला मुख्यालय प्रदर्शन करेंगे. जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा. पूरे प्रकरण में मटकी की सच्चाई और छुआछूत के आरोप की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा. सुराणा में ADG क्राइम रवि प्रकाश सायला पहुंचे है. इसके अलावा, जोधपुर रेंज IG भी सायला पहुंचे हैं. SP हर्षवर्धन अग्रवाला भी साथ में मौजूद हैं.

इसी बीच, राजस्‍थान के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने दलित छात्र की मौत के प्रकरण में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की वकालत करते हुए बुधवार को कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मूल रूप से बसपा के चुनाव चिन्ह पर निर्वाचित हुए विधायक कांग्रेस नीत सरकार से समर्थन वापस लेने से पीछे नहीं हटेंगे. मंत्री ने कहा कि किसी भी अपराध को किसी समाज विशेष से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. गुढ़ा उन छह विधायकों में से हैं जिन्‍होंने 2018 का विधानसभा चुनाव बसपा की टिकट पर जीता था लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

गौरतलब है कि जालौर में नौ वर्षीय दलित छात्र इंद्र कुमार को 20 जुलाई को स्कूल में घड़े को छूने के आरोप में कथि‍त तौर पर एक शिक्षक ने पीटा था. उसकी 13 अगस्‍त को अहमदाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में आरोपी शिक्षक छैल सिंह (40) को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Tags: Ashok gehlot, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj