Businessman of Ajmer Nitesh Nain death deal was done in 20 lakhs Killers killed him in UP dead body buried in basement rjsr

चन्द्रशेखर शर्मा.
अजमेर. अजमेर के युवा व्यापारी नितेश नैन (Nitesh Nain) की पुरानी रंजिश के चलते उत्तर प्रदेश में हत्या (Murder) कर उसके शव (Dead body) को निर्माणाधीन मकान के तहखाने में गाड़ दिया गया. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. बताया जा रहा है कि व्यापारी का अजमेर के ही एक हिस्ट्रीशीटर की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक की उसकी पत्नी को भगा ले गया था. इसी बात का बदला लेने के लिये हिस्ट्रीशीटर ने 20 लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
पुलिस उपाधीक्षक दक्षिण मुकेश कुमार सोनी ने बताया कि गत सात फरवरी को शहर के धोलाभाटा रोड स्थित सरस्वती नगर निवासी प्रेमचंद नैन शिकायत दी कि हिस्ट्रीशीटर हरि लंगडा, कथित पत्रकार मनोज यादव और कल्लू समेत उनके गिरोह के लोग उसके बेटे नितेश नैन का पीछा कर रहे हैं. नितेश काफी समय से गायब है. उसका अपहरण कर हत्या किये जाने का अंदेशा है. इस पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
हिस्ट्रीशीटर की पत्नी को भगाकर ले गया था नीतेश
सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने मामले की जांच करते हुये आरोपी मनोज यादव और हरि लंगडा को पकड़कर मनोवैज्ञानिक रूप से गहनता से जांच की. जांच में वारदात का खुलासा हुआ. जांच में सामने आया कि कुछ समय पूर्व नितेश नैन गंज थाने के हिस्ट्रीशीटर हरि लंगडा की पत्नि को भगाकर ले गया था. इस पर हरि लंगडा ने नितेश नैन से बदला लेने की ठान ली थी. हरि लंगड़ा ने अपने मित्रों से कहा था कि जो नितेश नैन का पता लगाकर उसके हत्या कर देगा उसको वह लाखों रुपये का इनाम देगा.
आरोपियों के यूं जुड़े आपस में तार
हरि लंगडा का करीबी मित्र आदित्य शर्मा उर्फ बिट्टू घाटी वाले बालाजी मंदिर में पुजारी है. उसने यह बात अपने मित्र मनोज यादव को बताई. मनोज यादव और नितेश नैन आपस में अच्छे मित्र है इसकी जानकारी बिट्टू को थी. मनोज यादव ने अपने मित्र गौतम सिंह को यह जानकारी देकर नितेश नैन की हत्या की सुपारी यूपी के किलरों को देने की ठानी.
20 लाख रुपये में तय हुआ मौत का सौदा
जनवरी के महीने में हरि लंगडा, आदित्य शर्मा उर्फ बिट्टू, मनोज यादव और गौतम सिंह ने मिलकर यूपी के सुपारी किलर्स से नितेश नैन की हत्या करने की साजिश रची. हरि लंगडा ने मनोज यादव को नितेश नैन की हत्या की सुपारी के 20 लाख रुपये देना तय किये. इसके लिये बाकायदा एक लाख रुपये बतौर पेशगी मौके पर ही दे दिये गये. मनोज यादव और कल्लू के मध्य तय हुआ कि कल्लू 15 लाख रुपये में नितेश नैन की हत्या कर देगा. 5 लाख रुपये मनोज यादव ने अपने पास रखना तय किया था.
1 फरवरी की रात को दिया वारदात को अंजाम
उसके बाद आरोपियों ने जाल बिछाकर नीतेश को फिरोजबाद बुलाया. वहां 1 फरवरी की रात को कल्लू ने अपने 2 साथियों आमिर और इमरान के साथ मिलकर निर्माणाधीन मकान पर पहले नितेश नैन के साथ खाना खाया. उसके बाद नितेश को उल्टी हुई. इस दौरान इमरान ने नितेश के सिर में पीछे से सरिए से जोरदार वार किया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसके बाद आरोपियों ने मकान के तहखाने में ही खड्ढा खोदकर नितेश की लाश को उसमें गाड़ दिया.
आपके शहर से (अजमेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajmer news, Murder case, Rajasthan latest news, Rajasthan news