आराम से कमा खा रहा था कारोबारी, एक दिन अचानक मोबाइल की स्क्रीन पर चमके विदेशी नंबर, फिर जहन्नुम हो गई जिंदगी

Last Updated:April 12, 2025, 15:52 IST
Sriganganagar News : गैंगस्टर्स ने राजस्थान के कारोबारियों का जीना मुहाल कर दिया है. अब श्रीगंगानगर में जग्गा गैंग के नाम से एक कारोबारी को धमकी देकर उससे 50 लाख रुपये की डिमांड की गई है. जानें क्या है पूरा माम…और पढ़ें
पुलिस ने भी इस मामले चुप्पी साध रखी है.
हाइलाइट्स
श्रीगंगानगर में कारोबारी को 50 लाख की रंगदारी की धमकी मिली.धमकी देने वाले ने खुद को जग्गा गैंग का सदस्य बताया.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
श्रीगंगानगर. राजस्थान में कारोबारियों को धमकी मिलने का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है. आराम से कारोबार में जुटे कारोबारियों को गैंगस्टर आए दिन रंगदारी के लिए धमकाते हैं. ताजा मामला श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में सामने आया है. यहां एक कारोबारी को विदेश से फोन कर उससे रंगदारी मांगी गई है. धमकी देने वाले ने कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इस फोन कॉल के बाद कारोबारी खौफ के साए में है. धमकी मिलने के चार दिन बाद उसने पुलिस से संपर्क किया और अपनी पीड़ा बताई.
बदमाशों ने यह धमकी रायसिंहनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील पटावरी को दी है. कारोबारी की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक उसे यह धमकी 4 अप्रैल को शाम को मोबाइल पर मिली थी. उसके व्हाट्सएप पर अचानक अननॉन नंबर से कॉल आया. ध्यान से देखने पर पता चला कि फोन नंबर विदेशी है. सुनील पटावरी ने जैसे ही फोन रिसिव किया तो उसे सामने से धमकी मिली.
4 अप्रैल को धमकी मिली और 8 अप्रैल को पुलिस के पास पहुंचा कारोबारीफोन करने वाले कहा कि वह जग्गा गैंग से बोल रहा है. जान की खैर चाहते हो तो 50 लाख रुपये का इंतजाम करो. यह सुनते ही कारोबारी अंदर तक डर गया. पहले तो उसने इस बारे में ज्यादा चर्चा नहीं की. लेकिन उस पर खौफ हावी हो गया. आखिरकार वह 8 अप्रैल को पुलिस के पास पहुंचा और धमकी के बारे में बताया. कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
पुलिस ने चार दिन तक बदाए रखा मामले कोपुलिस ने भी चार दिन तक इस मामले को बाहर नहीं आने दिया. लेकिन शनिवार को यह खबर बाहर आ गई. लेकिन इस बारे में पुलिस और कारोबारी दोनों ने चुप्पी साध रखी है. सूत्रों की मानें तो पुलिस गंभीरता से इस केस पर काम कर रही है. फोन किस देश से आया था इसका खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इसको लेकर कोई बड़ा खुलासा कर सकती है. बहरहाल यह मामला पूरे जिले में कारोबारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 15:52 IST
homerajasthan
आराम से कमा खा रहा था कारोबारी, एक दिन विदेश से आई कॉल और नरक बन गई जिंदगी