लोकसभा चुनाव के लिए रवि बिश्नोई को मिली ये खास जिम्मेदारी, जोधपुर जिले के बनाए गए ब्रांड एम्बेसडर

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी है. भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी जिले के बड़े अधिकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने का आदेश दिया है. इस बीच भारतीय टीम के क्रिकेटर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को भी लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वह जिले में अब मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेंगे.
दरअसल, रवि बिश्नोई को राजस्थान के जोधपुर जिले से ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. वह रहने वाले भी जोधपुर जिले के ही हैं. ऐसे में उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने जिले में मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करें. देखना दिलचस्प होगा कि क्रिकेट के अलावा राजनीति के क्षेत्र में वह किस तरह से काम करते हैं. क्रिकेट के मैदान पर बिश्नोई को जब भी मौका मिला है. उन्होंने हमेशा से अपना शत प्रतिशत दिया है.
IPL से पहले KKR को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ ओपनर ने वापस लिया नाम, रिप्लेसमेंट का ऐलान
रवि बिश्नोई ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता है. बिश्नोई ने पिछले साल 15 टी20 मैचों में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने 24 के औसत से रन देते हुए कुल 16 विकेट अपने नाम किए. उन्हे आईसीसी ने बेस्ट टी20 टीम ऑफ 2023 में भी जगह दी थी. बिश्नोई भारत के लिए अब तक 24 टी20 मैचों में कुल 36 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 19.52 का रहा है और इकानमी 7 के आस पास की रही है.
Ind vs Eng: सीरीज हार के बाद आया 700 विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिएक्शन, कहा- खुद को इंप्रूव करेंगे
बिश्नोई ने आईपीएल करियर में अब तक 52 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने 53 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल में बिश्नोई का औसत 27 के आस पास का रहता है. तो वहीं, उनकी इकॉनमी 7.51 के करीब. बिश्नोई आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे. देखना होगा कि वह वहां कैसा परफॉर्म करते हैं.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Ravi Bishnoi
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 12:03 IST