बटलर बने मैच विनर, गुजरात ने आरसीबी को घर में दबोचा, गिल एंड कंपनी की लगातार दूसरी जीत

Last Updated:April 02, 2025, 23:02 IST
RCB vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में दूसरी जीत दर्ज की. उसने अभीत तक 3 मैच खेले हैं जिसमें उसे उसे एक में हार मिली है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम के 4 अंक हो गए हैं. गुजरात के लिए जोस बटल…और पढ़ें
जोस बटलर ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई.
हाइलाइट्स
गुजरात ने बैंगलोर को 8 विकेट से हराया गिल की टीम ने दूसरी जीत दर्ज की कोहली सस्ते में हुए आउट
नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को उसके के घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 विकेट से हरा दिया. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की इस आईपीएल में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है. गुजरात के 4 अंक हो गए हैं. वहीं आरसीबी की लगातार तीसरी जीत का सपना टूट गया. आरसीबी लगातार दो मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरी थी लेकिन उसकी बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. लियाम लिविंगस्टोन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका. विराट कोहली को अरशद खान ने सस्ते में पवेलियन भेज दिया जबकि कप्तान रजत पाटीदार का बल्ला भी नहीं चला.
आरसीबी की ओर से रखे गए 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में 2 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. जोस बटलर ने 39 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए वहीं ओपनर साई सुदर्शन ने 49 रन की पारी खेली. शुभमन गिल 14 रन बनाकर आउट हुए. शेरफेन रदरफोड 18 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद लौटे.
विराट कोहली का घर में किसने तोड़ा गुरूर, कौन हैं अरशद खान, जिनके आगे फेल हो गया किंग
इससे पहले, मोहम्मद सिराज और साई किशोर की उम्दा गेंदबाजी से लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के बावजूद गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 8 विकेट पर 169 रन के स्कोर पर रोक दिया. सिराज ने 19 रन देकर तीन जबकि किशोर ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे आरसीबी ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. लिविंगस्टोन ने 40 गेंद में पांच छक्कों और एक चौके से 54 रन की पारी खेलने के अलावा जितेश शर्मा (33) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 और टिम डेविड (32) के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर मेजबान टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया जो एक समय 42 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. लिविंगस्टोन और डेविड की पारी की बदौलत आरसीबी की टीम अंतिम पांच ओवर में 64 रन जोड़ने में सफल रही.
सूर्यकुमार यादव का फूटा गुस्सा, चलो गोवा पर पूछा- स्क्रिप्ट राइटर हैं या…
टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए पांचवें ओवर में 35 रन तक ही आरसीबी के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. विराट कोहली (07) ने सिराज पर चौके से खाता खोला लेकिन अरशद खान (17 रन पर एक विकेट) की गेंद को लॉन्ग लेग पर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में खेल गए. कोहली की तरह देवदत्त पडिक्कल (04) ने भी अरशद पर चौके से अपनी पारी की शुरुआत की लेकिन सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (14) को भी बोल्ड किया. आरसीबी ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 38 रन बनाए.
मुंबई क्रिकेट में बगावत… यशस्वी जायसवाल के बाद अगले 2 खिलाड़ी कौन? जानकर पीट लेंगे माथा
कप्तान रजत पाटीदार (12) ने इशांत शर्मा (27 रन पर एक विकेट) की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद को पूरी तरह से चूककर पगबाधा हो गए. जितेश शर्मा ने इशांत पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा. लिविंगस्टोन ने प्रसिद्ध पर चौका जड़ा लेकिन नौ रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब किशोर की गेंद पर राहुल तेवतिया ने उनका कैच टपका दिया. लिविंगस्टोन ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए राशिद खान पर छक्का जड़ा. जितेश ने भी राशिद पर चौका मारा लेकिन साई किशोर की गेंद पर तेवतिया को कैच दे बैठे। उन्होंने 21 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा. क्रुणाल पंड्या (05) ने राशिद पर चौके के साथ 14वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में किशोर को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे जिससे आरसीबी का स्कोर छह विकेट पर 104 रन हो गया.
लिविंगस्टोन ने राशिद जबकि टिम डेविड ने किशोर पर छक्के के साथ रन गति में इजाफा करने का प्रयास किया. लिविंगस्टोन ने 18वें ओवर में राशिद को निशाना बनाते हुए तीन छक्के जड़े और 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में सिराज की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे. डेविड ने अंतिम ओवर में प्रसिद्ध की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा लेकिन अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 02, 2025, 23:02 IST
homecricket
बटलर बने मैच विनर, गुजरात ने आरसीबी को दबोचा, गिल एंड कंपनी की दूसरी जीत