buxar train accident central government and rail ministry should answerable says congress chif mallikarjun kharge | ‘तय हो केंद्र सरकार की जवाबदेही’, बक्सर ट्रेन एक्सीडेंट पर कांग्रेस चीफ ने बोला हमला

नई दिल्लीPublished: Oct 12, 2023 11:51:20 am
Congress Chief on Train Accient: बक्सर ट्रेन हादसे पर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को दुर्घटना में यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया और रेलवे और केंद्र की जवाबदेही तय करने की मांग की।
Congress Chief on Train Accient: बिहार के बक्सर जिले में हुए ट्रेन एक्सीडेंट पर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने दुख जताया है। साथ ही खरगे ने रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इनकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। बता दें कि बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार की देर रात आनंद विहार-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत की खबर है और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। खरगे ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, ‘नई दिल्ली से असम जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बिहार के बक्सर में पटरी से उतर जाने की खबर बेहद पीड़ादायक है. इस भयावह हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।’