Buy Buy 2025 flipkart biggest sale live from 5 december offers on phone laptop fashion home revealed

ब्लैक फ्राइडे 2025 सेल खत्म होते ही फ्लिपकार्ट ने अपने साल की आखिरी बड़ी सेल ‘Buy Buy 2025 Sale’ का ऐलान कर दिया है. ये सेल 5 दिसंबर से शुरू होगी, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर फैशन और होम प्रोडक्ट्स तक लगभग हर कैटेगरी पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. फ्लिपकार्ट हर साल दिसंबर में बड़ा सेल लाती है और इस बार भी प्लेटफॉर्म ने कई धमाकेदार ऑफर्स का प्रीव्यू पहले ही दिखा दिया है.
प्लस मेंबर के लिए जल्दी सेल का फायदा-फ्लिपकार्ट ने बताया है कि Flipkart Plus और Black यूजर्स को 24 घंटे पहले सेल का एक्सेस मिलेगा. इसका मतलब है कि ये यूजर्स लिमिटेड स्टॉक वाले डील्स और बेस्ट डिस्काउंट्स दूसरों से पहले खरीद सकते हैं. इस अर्ली एक्सेस विंडो में खासतौर पर मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी पर खास ऑफर्स मिलेंगे.
बैंक ऑफर्स भी होंगे भारी बचत के साथ
फ्लिपकार्ट ने इस बार भी कई बैंक ऑफर्स कंफर्म किए हैं:
SBI क्रेडिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट
EMI ट्रांजैक्शन पर भी यह छूट लागू
Flipkart SBI क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त 10% बोनस बचत
Bajaj Finserv Insta EMI Card इस्तेमाल करने पर ₹400 तक की छूट
इन बैंक ऑफर्स के साथ कीमतें और भी कम हो जाएंगी.
क्या-क्या मिलेगा सेल में?
फ्लिपकार्ट ने अपनी प्रीव्यू लिस्ट में कई बड़े प्रोडक्ट्स के संकेत दिए हैं, जिन पर भारी कटौती देखने को मिल सकती है.
1. SmartphonesiPhone 16 ‘wishlist now’ टैग के साथ दिख रहा है, जिससे साफ है कि इस पर बड़ा प्राइस ड्रॉप आएगा. कई Android फोन भी सोशल मीडिया बैनर्स में दिखाई दे रहे हैं.
2. LaptopsAsus Creator Laptop (RTX 3050 GPU) प्रीव्यू में शामिल है.
गेमिंग और क्रिएटर लैपटॉप्स पर अच्छे डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है.
3. Fashion & LifestyleArrow, Levi’s जैसी ब्रांड्स पर न्यूनतम 10% छूट दिखाई जा रही है.
कपड़े, फुटवियर और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स पर बड़े ऑफर्स आएंगे.
4. Electronics & Accessoriesस्मार्टवॉच, पावर बैंक, इयरफोन और ऑडियो डिवाइसेज़ पर हर साल की तरह सबसे ज्यादा छूट देखने को मिल सकती है.
कई कैटेगरीज पर SuperCoins और डिस्काउंट पास का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा.
5. Home & Kitchenहोम एसेंशियल्स, किचन टूल्स, क्लीनिंग अप्लायंसेज़, पर्सनल केयर, टॉयज़ और डेकोर आइटम्स पर कम कीमत वाले ऑफर्स मिलेंगे.



