कौड़ियों के भाव खरीदे सोने के बिस्किट, मन में फूटने लगा लड्डू, सुनार ने चेक करते ही उड़ा दिए होश

Last Updated:April 23, 2025, 12:59 IST
मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक शख्स ने सस्ता सोना दिलवाने के नाम पर तीन युवकों को चूना लगा दिया. बाजार से बेहद कम दाम में सोना दिलवाने का झांसा देकर दोस्तों से ठगी की गई.
सस्ता सोना खरीदने के लालच में बुरे फंसे युवक (इमेज- फाइल फोटो)
लालच बुरी बला है. ये बात तो आपने भी काफी बार सुनी होगी. लालच का अंजाम हमेशा बुरा ही होता है. इसके बाद भी लोग लालच में आकर अपना नुकसान कर बैठते हैं. इस समय बाजार में सोने के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं. देखते ही देखते चौबीस कैरट सोने का भाव प्रति दस ग्राम एक लाख रुपए पार कर गया है. सोने की बढ़ती कीमतों के इस दौर में जब टीम दोस्तों को बाजार से काफी कम दाम में सोने के बिस्किट खरीदने का ऑफर दिया गया तो उनके मन में भी लालच आ गया.
उज्जैन के इन युवकों को एक शख्स ने सस्ते भाव में सोने के बिस्किट खरीदने का ऑफर दिया था. युवकों को अपने जाल में फंसने के लिए पहले उन्हें छ ग्राम के असली सोने का बिस्किट दिया गया था. इसके बाद दोस्तों को शख्स पर यकीन हो गया. लेकिन इसी के बाद बड़ा गेम खेला गया. जब ठग को अहसास हो गया कि युवकों से अब पैसे आसानी से लिए जा सकते हैं तो उसने उनसे कैश लेकर युवकों को नकली सोना थमा दिया. खुलासा तब हुआ जब उन्होंने सोने की जांच सुनार से करवाई.
एक साल किया इंतजारजानकारी के मुताबिक़, ये धोखाधड़ी नालिया बाखल के रहने वाले फैजान खान, फराज खान और अजान के साथ हुई. तीनों ने थाने में अपने साथ हुई ठगी का मामला दर्ज करवाया. युवकों ने बताया कि एक साल पहले उनकी मुलाक़ात एक मौलाने से हुई थी. उसने कुछ समय पहले उन्हें सस्ते में सोना देने का झांसा दिया था. इसके तहत उसने पहले छह ग्राम सोने की बिस्किट देकर युवकों को फंसाया. उसके बाद साठ ग्राम सोने के बिस्किट देने में ठगी को अंजाम दे दिया.
सोने की जगह थमाया पीतलयुवकों ने बताया कि ठग ने उन्हें साठ ग्राम सोना मात्र एक लाख नब्बे घर में देने का वादा किया. इसके लिए उन्हें राजस्थान के बूंदी ले जाया गया. उसी समय वहां कुछ वर्दी वाले आए और उन्हें भगा दिया. जब युवक उज्जैन आए तो उन्होंने सुनार से सोने का बिस्किट चेक करवाया. नतीजा देख उनके पैरों तले जमीन खिंसक गई. पता चला कि उन्हें पीतल का बिस्किट थमा दिया गया था. युवकों ने ठगी का मामला समझ लिया और तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
First Published :
April 23, 2025, 12:59 IST
homerajasthan
कौड़ियों के भाव खरीदे सोने के बिस्किट, सुनार ने चेक करते ही उड़ा दिए होश