Buy products only after seeing the food symbol | चॉकलेट, कुकीज, चिप्स से अनजान, तो खाने से पहले चैक कर लें ये निशान
जयपुरPublished: Dec 18, 2022 02:48:07 pm
उदयपुर में पाकिस्तान में बनी बीफ जिलेटिन वाली टॉफियों के पैकेट जब्त होने के बाद बड़ा सवाल खड़ा हुआ है कि क्या हमें पता है बाजार में बिकने वाले प्रोडक्ट मांसाहारी है या शाकाहारी। हकीकत यह है कि लोगों को इनकी पहचान ही नहीं है। दरअसल, बाजार में बिकने वाले प्रोडक्ट पर मांसाहारी हैं या शाकाहारी की पहचान के लिए लाल, हरा और भूरा निशान लगा रहता है।
जयपुर। उदयपुर में पाकिस्तान में बनी बीफ जिलेटिन वाली टॉफियों के पैकेट जब्त होने के बाद बड़ा सवाल खड़ा हुआ है कि क्या हमें पता है बाजार में बिकने वाले प्रोडक्ट मांसाहारी है या शाकाहारी। हकीकत यह है कि लोगों को इनकी पहचान ही नहीं है। दरअसल, बाजार में बिकने वाले प्रोडक्ट पर मांसाहारी हैं या शाकाहारी की पहचान के लिए लाल, हरा और भूरा निशान लगा रहता है। लेकिन न तो दुकानदार, न ही प्रोडक्ट के विज्ञापनों में इसे प्राथमिकता से बताया जाता है। ऐसे में शाकाहारी लोग अनजाने में मांसाहारी प्रोडक्ट ले जाते हैं। लोग जागरूकता की कमी के चलते धोखा खा रहे हैं।