Entertainment

टूथब्रश बनाकर बेचता था शख्स, 1 फैसले ने चमका दी किस्मत, बना बॉलीवुड का सबसे अमीर इंसान, 12800 करोड़ है नेट वर्थ!

home / photo gallery / entertainment /

टूथब्रश बनाकर बेचता था शख्स, 1 फैसले ने चमका दी किस्मत, बना बॉलीवुड का सबसे अमीर इंसान, 12800 करोड़ है नेट वर्थ!

Bollywood Richest Celeb: सलमान खान और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार आज एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा चार्ज करते हैं, फिर भी उनकी नेट वर्थ शाहरुख खान से ज्यादा नहीं है, जिनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे अमीर शख्सियतों में होती है, लेकिन एक इंसान उनसे भी काफी रईस है, जिन्होंने ‘सैम बहादुर’ जैसी दर्जनों फिल्में प्रोड्यूस की हैं. वे शुरू में टूथब्रश बनाने का काम करते थे. उनके एक फैसले ने उन्हें बॉलीवुड का सबसे अमीर शख्स बना दिया, जिनकी आज नेट वर्थ 12800 करोड़ रुपये बताई जाती है.

01

poster

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के पास खूब पैसा है, जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान जैसे सुपरस्टार का नाम शीर्ष पर काबिज है, लेकिन फिल्म ‘सैम बहादुर’ के प्रोड्यूसर इनसे भी काफी अमीर हैं. हम रोनी स्क्रूवाला की बात कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय फिल्म जगत में निहित बिजनेस की तमाम संभावनाओं को खंगाला है.

02

(फोटो साभार: Instagram@ronnie.screwvala)

रोनी स्क्रूवाला ने अपने करियर की शुरुआत एक एंटरप्रिन्योर के तौर पर की थी. उन्होंने शुरू में टूथब्रश बनाने वाली कंपनी स्थापित की. साल 1981 में उन्होंने मनोरंजन जगत में प्रवेश किया. (फोटो साभार: Instagram@ronnie.screwvala)

03

(फोटो साभार: Instagram@ronnie.screwvala)

जब भारत में मनोरंजन के नाम पर सिर्फ दूरदर्शन था, तब रोनी स्क्रूवाला ने केबल टीवी की शुरुआत की, जिसने सिनेमा जगत को हमेशा के लिए बदल दिया. (फोटो साभार: Instagram@ronnie.screwvala)

04

news18

रोनी स्क्रूवाला ने साल 1990 में यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्यूनिकेशन की स्थापना की, जो आगे चलकर बड़ी कंपनी के तौर पर उभरी, जिसमें फिल्म स्टूडियो, गेम स्टूडियो भी शामिल हैं. यूटीवी में डिज्नी की बड़ी हिस्सेदारी थी, जिसे उन्होंने साल 2012 में 1.4 बिलियन डॉलर में बेच दी.

05

news18

रोनी स्क्रूवाला ने फिर आरएसवीपी नाम की कंपनी शुरू की, जो खुद की स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले तैयार करता है और निर्देशकों के साथ साझेदारी करके फिल्में और शोज बनाता है. इसके अलावा, वे पत्नी जरीना के साथ मिलकर अपनी संस्था ‘द स्वदेश फाउंडेशन’ के जरिये भारत के गांवों मे बसने वाले लोगों को गरीबी से निकलने में मदद कर रहे हैं.

06

(फोटो साभार: Instagram@ronnie.screwvala)

रोनी स्क्रूवाला साल 2009 में टाइम्स मैग्जीन की 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की सूची में जगह बना चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे बॉलीवुड के सबसे अमीर शख्स हैं, जिनकी नेट वर्थ 12800 करोड़ रुपये है. (फोटो साभार: Instagram@ronnie.screwvala)

अगली गैलरी

अगली गैलरी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj