247 कनिष्ठ अभियन्ताओं को मिली नियुक्ति, सूचना सहायकों की परीक्षा 10 को | RAJASTHAN STATE ELECTRICITY GENERATION CORPORATION APPOINTED

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (Rajasthan State Electricity Generation Corporation) में कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम (मेकैनिकल) के 247 पदों पर नियुक्ति आदेश (Junior Engineer appointed) जारी कर दिए गए हैं। वहीं राजस्थान के पांचों विद्युत निगमों में सूचना सहायक के 46 पदों के लिए फेज-1 में सफल अभ्यर्थियों की फेज-2 की कंम्प्यूटर पर टाइपिंग स्पीड टेस्ट 10 जनवरी 2022 को जयपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी।
जयपुर
Published: December 21, 2021 08:41:36 pm
247 कनिष्ठ अभियन्ताओं को मिली नियुक्ति, सूचना सहायकों की परीक्षा 10 को
— राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम ने जारी किए आदेश
— विद्युत निगमों में सूचना सहायक के द्वितीय चरण की परीक्षा 10 जनवरी को जयपुर। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (Rajasthan State Electricity Generation Corporation) में कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम (मेकैनिकल) के 247 पदों पर नियुक्ति आदेश (Junior Engineer appointed) जारी कर दिए गए हैं। वहीं राजस्थान के पांचों विद्युत निगमों में सूचना सहायक के 46 पदों के लिए फेज-1 में सफल अभ्यर्थियों की फेज-2 की कंम्प्यूटर पर टाइपिंग स्पीड टेस्ट 10 जनवरी 2022 को जयपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी।

247 कनिष्ठ अभियन्ताओं को मिली नियुक्ति, सूचना सहायकों की परीक्षा 10 को
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम अधिकारियों के अनुसार कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम (मैकेनिकल) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए 4 सितम्बर को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के बाद परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अक्टूबर माह में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया। इसके बाद बिजली गृहों में उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन तय करने के लिए 15 व 16 दिसम्बर को विद्युत भवन में काउंसलिंग आयोजित की गई। नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को उत्पादन निगम के विभिन्न बिजली गृहों में पदस्थापित किया गया है। इन कनिष्ठ अभियंताओं को 2 वर्ष परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु के तौर पर रहेंगे।
विद्युत निगमों में सूचना सहायक के द्वितीय चरण की परीक्षा अगले माह राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम अधिकारियों के अनुसार राजस्थान के पांचों विद्युत निगमों में सूचना सहायक के 46 पदों के लिए फेज-1 में सफल अभ्यर्थियों की फेज-2 की कंम्प्यूटर पर टाइपिंग स्पीड टेस्ट 10 जनवरी 2022 को जयपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सूचना सहायक के पदों के लिए गत 6 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी।
अगली खबर