Sports
BWF World Championships draw: Sindhu awarded bye in first round, Srikanth to start campaign by taking on Nishimoto | World Badminton Championships 2023: सिंधु, चिराग-सात्विक को पहले दौर में बाई मिली, गैर वरीय श्रीकांत निशिमोटो के खिलाफ शुरुआत करेंगे

नई दिल्लीPublished: Aug 10, 2023 07:14:58 pm
पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु को महिला एकल ड्रा में 16वीं वरीयता दी गई है। पांच बार की पदक विजेता अपने अभियान की शुरुआत दूसरे दौर में करेंगी जहां उनका मुकाबला वियतनाम की थुय लिन्ह गुयेन या परिचित प्रतिद्वंद्वी जापान की नोज़ोमी ओकुहारा से होगा।
BWF World Championships draw: शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु और स्टार पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए ड्रा की घोषणा के बाद पहले दौर में बाई दी गई है। डेनमार्क के कोपेनहेगन में 21 से 27 अगस्त के बीच होने वाली विश्व चैंपियनशिप के 28वें संस्करण के लिए ड्रा समारोह मलेशिया की राजधानी में बैडमिंटन विश्व महासंघ मुख्यालय में आयोजित किया गया।