By applying in this temple unemployed people get jobs

Last Updated:May 08, 2025, 16:18 IST
सीकर के खटुन्दरा में एक मंदिर को लेकर मान्यता है कि भक्तों द्वारा लाल कपड़े के अंदर नारियल को कलावे से बांधकर माता के मंदिर में अर्पित किया जाता है. ऐसा करने से करणी माता भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं.X
नौकरी वाली करणी माता
हाइलाइट्स
सीकर में नौकरी वाली करणी माता का मंदिर है.नारियल अर्पित करने से मनोकामना पूरी होती है.प्रसाद में भक्तों को रोटी दी जाती है.
सीकर:- राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय से 44 किलोमीटर दूर खंडेला क्षेत्र के खटुन्दरा में नौकरी वाली करणी माता का मंदिर मौजूद है. इस मंदिर में नौकरी चाहने वालों के लिए अभ्यर्थियों की हमेशा भीड़ रहती है. यहां शेखावत समाज की कुलदेवी करणी माता का मंदिर है, जो बहुत चमत्कारी माना जाता है. इस मंदिर को खटुन्दरा माता के नाम से भी जाना जाता है. मंदिर के अंदर करणी माता की प्रतिमा स्थापित की गई है. रोजाना सुबह-शाम इस मंदिर में आरती होती है. माता करणी के जन्मोत्सव पर यहां साल में एक बार विशेष आयोजन भी होता है.
ये है मान्यता मंदिर के सेवादार कुलदीप सिंह पालावत ने लोकल 18 को बताया कि इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि भक्तों द्वारा लाल कपड़े के अंदर नारियल को कलावे से बांधकर माता के मंदिर में अर्पित किया जाता है. ऐसा करने से करणी माता भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं. भक्तों की मान्यताओं के अनुसार, यहां पर बेरोजगार द्वारा नौकरी के लिए की गई मन्नत जरूर पूरी होती है.
यही कारण है कि सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी इस मंदिर में अक्सर आते रहते हैं. सीकर शहर में रहकर एसएससी की तैयारी कर रहे कुलदीप सिंह ने बताया कि जब भी उनका मन करता है, वह यहां पर आ जाते हैं. इस मंदिर में आकर आत्मीय शांति मिलती है.
प्रसाद के रूप में भक्तों को मिलती ये चीजमंदिर के सेवादार कुलदीप सिंह पालावत ने Local 18 को बताया कि यह मंदिर विशेषकर सरकारी नौकरी की मन्नत को लेकर प्रसिद्ध है. भक्त यहां अपनी नौकरी संबंधी मनोकामनाएं पूरी होने की उम्मीद लेकर आते हैं. यही कारण है कि इस मंदिर को नौकरी वाली करणी माता मंदिर के नाम से जाना जाता है. उन्होंने बताया कि यह मंदिर सैकड़ो साल पुराना है. खास बात यह है कि इस मंदिर में प्रसाद के रूप में भक्तों को रोटी दी जाती है. आटे से बनी रोटी को ही प्रसाद के रूप में यहां चढ़ाया जाता है.
Location :
Sikar,Rajasthan
homedharm
इस मंदिर में अर्जी लगाने से बेरोजगारों को मिल जाती नौकरी! इस नाम से प्रसिद्ध
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.