Rajasthan

By doing sewing along with studies, this daughter of Pali achieved 97.17 percent in 10th board exam, mother’s words did magic and did wonders.

हेमंत लालवानी, पाली:-  राजस्थान माध्यमिक बोर्ड ने हाल ही में 10वीं का रिजल्ट घोषित किया है, जिसमें कई होनहारों ने बाजी मारी है. ऐसी ही एक होनहार पाली जिले के शेखावत नगर की रहने वाली सोनू पटेल हैं. फैक्ट्री में मजदूरी का काम करने वाले पिता की इस बेटी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया. सोनू के माता-पिता को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया. इस सम्मान से उस पिता की आंखो से आंसू तक छलक गए और दिल से यही आवाज निकली कि उनकी बेटी अच्छा पढ़ रही है. ऐसे में उनकी तरह उसको मजदूरी नहीं करनी पड़ेगी.

आपको जानकर हैरानी होगी कि सोनू के लिए यह मुकाम हासिल कर पाना इतना आसान नहीं था. घर की जिम्मेदारियों को उठाते हुए सिलाई का काम करना और उस बीच पढ़ाई के लिए समय निकालना आसान बात नहीं है. लोकल 18 से खास बातचीत में सोनू ने बताया कि कैसे पढ़ाई कर उसने यह मुकाम हासिल किया है. सोनू ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि वह आगे चलकर सीए बने.

तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी है सोनूशहर वंदे मातरम स्कूल में पढ़ने वाली सोनू पटेल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ शेखावत नगर में किराए के मकान में रहती है. तीन भाई-बहनों में वह सबसे बड़ी है. छोटी बहन मोनिका 8वीं और भाई महेश 4वीं में पढ़ता है. पापा फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं और मां घर पर सिलाई करती हैं, ताकि घर खर्च चलाने के साथ तीनों भाई-बहनों को पढ़ाकर इतना काबिल बना लें कि वे इनकी तरह मजदूर न बने. उसी जिम्मेदारी को निभाते-निभाते सोनू ने भी यह मुकाम हासिल किया.

ऐसे की पढ़ाई और साथ में किया सिलाई का कामसोनू पटेल ने Local18 को आगे बताया कि पापा-मम्मी दोनों सुबह से शाम मेहनत करते थे, ताकि हम पढ़ लिखकर काबिल बन जाए. इसलिए मैंने भी मन लगाकर पढ़ना शुरू कर दिया. स्कूल से आने के बाद रोजाना 2-3 घंटे पढ़ने का रूटीन बना लिया था. साल में तीन बार कोर्स रिविजन कर दिया. मम्मी के मना करने के बाद भी घर के काम में उनकी मदद करती थी, ताकि मम्मी को कुछ आराम मिले. इसलिए खुद चुन्नियां सिलने का काम करती थी, जिससे रोजाना 40-50 रुपए कमा लेती थी.

ये भी पढ़ें:- इस जांबाज बटालियन से आज भी थर्राते हैं दशहतगर्द, अब संभाल रहें भारत-पाक की सरहद, ऐसे बनें वीर-76

मां के शब्दों ने किया जादू एग्जाम नजदीक आए, तब मम्मी ने सिलाई मशीन पर बैठने से सख्त मना कर दिया और बोली कि हम मेहनत कर रहे हैं. अगर हमें खुश देखना चाहती हो, तो मन लगाकर पढ़ो और अच्छे नंबर लाओ. यह हमारे लिए तुम्हारी तरफ से बड़ा गिफ्ट होगा. मम्मी के इन शब्दों ने मानो मुझपर जादू कर दिया और खूब मन लगाकर पढ़ना शुरू किया, तब जाकर 97.17 अंक ला पाई. आज सोनू पर हर किसी को गर्व भी हो रहा है.

Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news, Success Story

FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 12:29 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj