इस दाल के पानी पीने से मिलेगी घोड़े जैसी ताकत, बड़ी से बड़ी बीमारी रहेगी कोसो दूर, यहां जानें कैसे करें सेवन

Last Updated:October 11, 2025, 02:05 IST
Health News: मूंग की दाल खाने में तो स्वादिष्ट होती ही है. साथ ही ये सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद भी होती है. इसके अलावा मूंग की दाल में मैग्नीज, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फॉलेट, कॉपर, जिंक और विटामिन्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.
दाल खाना हर किसी को पसंद होता है. मूंग की दाल में सबसे अधिक प्रोटीन होती है. वहीं मूंग की दाल हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है. बीमार लोगों को प्रतिदिन एक कटोरी दाल खाने के लिए सलाह दी जाती है.ऐसे में आप मूंग की दाल खा सकते हैं.वहीं मूंग की दाल का पानी भी हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.

मूंग की दाल खाने में तो स्वादिष्ट होती ही है. साथ ही ये सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद भी होती है. इसके अलावा मूंग की दाल में मैग्नीज, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फॉलेट, कॉपर, जिंक और विटामिन्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. आप प्रतिदिन एक कप मूग के दाल के पानी को भी पी सकते हैं.

अगर आप मोटापे से परेशान हो गए हैं और आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो रोजाना मूंग की दाल के पानी का सेवन कर सकते हैं मूंग की दाल में कैलोरी की मात्रा कम और फाइबर की मात्रा अधिक होती है इसके अलावा मूंग के दाल का पानी मेटॉबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है . जिस कारण वजन तेजी से घटता है और आपको मोटापे से छुटकारा मिल जाएगा

डायबिटीज रोगियों के लिए मूंग की दाल बहुत ही फायदेमंद मानी जाती है मूंग दाल का पानी शरीर में इंसुलिन के लेवल को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा मूंग दाल ब्लड ग्लूकोज को नियंत्रित रखता है, जिससे डायबिटीज कम रहती है।

कमजोरी से हो गए हैं परेशान डाइट में शामिल करिए मूंग की दाल और मूंग की दाल का पानी.क्योंकि मूंग दाल में आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और प्रोटीन होता है, जो शरीर की कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

मूंग दाल का पानी बनाने के लिए आप प्रेशर कुकर में दो कप पानी गर्म करें। जब पानी गर्म हो जाए तो इसमें मूंग दाल और स्वादानुसार नमक डालकर करीब 2 से 3 सीटी आने तक पकाएं। इसके बाद दाल को अच्छे से मैश कर ले। उसके बाद आप हल्का गर्म मूंग की दाल का पानी का सेवन कर सकते हैं।
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 11, 2025, 02:05 IST
homelifestyle
इस दाल के पानी पीने से मिलेगी घोड़े जैसी ताकत,बड़ी से बड़ी बीमारी रहेगी दूर



