By-election Dausa: शादी के बाद पहले वोट..बाद में विदाई, पिया घर जाने से पहले दो दुल्हन पहुंची बूथ कैंप
दौसा:- राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान सभी की नजरें प्रदेश के उपचुनाव में सबसे हॉट सीट माने जाने वाली दौसा विधानसभा के उपचुनाव पर टिकी हैं. दौसा विधानसभा में सुबह 7 बजे से मतदान का दौर शुरू हो गया है. इस दौरान 7 बजे कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने अपने मत का प्रयोग किया. वहीं दौसा सांसद मुरारीलाल ने अपने पत्नी सविता मीना और बेटी निहारिका के साथ सेल टैक्स ऑफिस के 107 नंबर बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया. साथ ही मतदान शुरू होने के बाद विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगना शुरू हो गई.
ऐसे में विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान पहली बाद अपने मत का प्रयोग करने वाले मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. पहली बार अपने मत का प्रयोग करने वाले मतदाताओं ने बताया कि पहली बार मत का प्रयोग कर बहुत अच्छा लग रहा है. साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.
8.72 प्रतिशत हुआ मतदानसुबह 7 बजे मतदान के शुरू होने के बाद 9 बजे तक दौसा विधानसभा में कुल 8.72 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान कई जगह एवीएम मशीन खराब होने की बात भी सामने आई है. निर्वाचन विभाग के अनुसार, दौसा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 33, 163, 69 और 57 में कुल 2 सीयू (कंट्रोल यूनिट) और 4 वीवीपेट मशीन खराब हुई, जिन्हें कुछ देर बाद बदल दिया गया. इस दौरान कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ.
पिया के घर जाने से पहले वोटदौसा में उपचुनाव के दौरान मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला, तो वहीं बूथ पर दो दुल्हन एक साथ वोट देने पहुंची. यह तस्वीर दौसा के मलारना स्कूल के मतदान केंद्र से सामने आई, जहां बूथ नंबर 147 पर मनीषा और सोनिया नामक दो दुल्हनों ने एक साथ वोट किया. दोनों दुल्हनों की बीती रात शादी हुई थी और आज सुबह उनकी विदाई होनी थी. लेकिन विदाई से पहले उन्होंने मताधिकार का उपयोग किया. इस दौरान दोनों दुल्हनों ने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें:- जज्बा हो तो किसान के इस बेटे जैसा! घर में पैसों की तंगी, फिर भी हौसला बुलंद, खेल में राष्ट्रीय स्तर तक पहचान
सड़क, पानी की समस्या और समाधानपहली बार मतदान करने वालों ने बताया कि वह पहली बार जब मतदान करने आई हैं, तो उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर मतदान किया है और दौसा के विकास को लेकर मतदान किया है. दौसा में पानी की बड़ी समस्या है सड़कों की भी समस्या है, जिनका समाधान जो करेगा, उन्हीं को दौसा में मतदान करेंगे. ऐसे में देखना यह होगा कि अब कौन विकास करेगा और कौन विकास नहीं करेगा.
Tags: By election, Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 13:57 IST