Rajasthan
By Election News: महाराष्ट्र-झारखंड ही नहीं… यूपी-बिहार समेत 13 राज्यों की 49 सीटों पर भी होगा ‘महादंगल’, राहुल की इस सीट पर डलें जाएंगे वोट

नई दिल्ली. भारतीय चुनाव आयोग ने वायनाड समेत 3 लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव दोनों राज्यों के चुनाव के साथ ही 3 लोकसभा और 13 राज्यों की 49 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव का ऐलान किया है. इसमें केरल की वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई है.
वहीं महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट कांग्रेस सांसद और पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट तृणमूल सांसद के निधन से खाली हुई है. इसके अलावा 13 राज्यों की 49 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा हुई है.
इनमें उत्तर प्रदेश की 10 सीट शामिल है
राजस्थान की 7,पश्चिम बंगाल की 6,असम की 5,बिहार की 4,पंजाब की 4,कर्नाटक की 3,केरल की 3,मध्य प्रदेश की 2,सिक्किम की 2,गुजरात की 1,उत्तराखंड की 1छत्तीसगढ़ की 1 विधानसभा सीटें शामिल हैं…
Tags: By election, Election Commission of India
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 15:47 IST