By-elections on vacant posts in Panchayati Raj Institutions | निकायों- पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित
जयपुरPublished: Apr 06, 2023 06:05:53 pm
राज्य में नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में 31 जनवरी तक रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव कराया जाएगा । इसके लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
निकायों- पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित
राज्य में नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में 31 जनवरी तक रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव कराया जाएगा । इसके लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी व सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि 12 जिलों में निकायों के 14 सदस्यों के रिक्त पदों के लिए कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इसी प्रकार जिला परिषद के 4 सदस्यों, पंचायत समिति के 24 सदस्यों, सरपंच के 48 पदों, उपसरपंच के 57 पदों एवं पंच के 471 पदों पर भी उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की गई है। संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है।