By offering a pitcher of water in this temple of Alwar, the belief is fulfilled. – News18 हिंदी

पीयूष पाठक/अलवरः- प्रदेश में कई मंदिर ऐसे हैं, जिनकी खास मान्यताओं के अनुसार उन्हें याद रखा जाता है. ऐसे ही कोटपूतली जिले के बानसूर कस्बे के अमरनाथ बाबा श्री गिरधारी दास मंदिर भी अपनी एक अनोखी मान्यता के लिए जाना जाता है. इस मंदिर में दूर-दूर से भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते हैं. बताया जाता है कि यहां पर बनी समाधि पर श्रद्धालुओं द्वारा पानी के घड़े चढ़ाए जाते हैं. सालभर में यहां मेला लगता है, जिसमें बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसके लिए पुलिस के कई जवानों को भी मेले में तैनात किया गया है.
मेले का होता है आयोजन
मेला कमेटी ने लोकल 18 को बताया की बानसूर स्थित अमर बाबा श्री गिरधारी दास महाराज के लक्खी मेले का आयोजन चल रहा है. यहां पर बाबा को खीर व चूरमे का भोग लगाया जाता है. बानसूर कस्बे के हर घर में बाबा की ज्योति देखी जाती है. मेले के अवसर पर मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया है. मंदिर में बाबा की समाधि बनी है, जहां पर श्रद्धालु पानी के घड़े चढ़ाते हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि इस मंदिर में मान्यता है कि जो भक्त जितना ज्यादा पानी का घड़ा बाबा की समाधि पर चढ़ाता है, उनकी मुराद उतनी जल्दी बाबा सुनते हैं. इसलिए यहां पर भक्तों में ज्यादा से ज्यादा पानी के घड़े चढ़ाने की होड़ रहती है.
ये भी पढ़ें:- कृषि अनुदान योजना के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस तारीख तक भर दें फॉर्म, जान लीजिए प्रक्रिया
पानी के घड़े चढ़ाने की होड़
अमर बाबा श्री गिरधारी दास महाराज का यहां पर बड़ा मेला लगता है. जिसमें अनेक प्रकार के कई बड़े झूले भी लगाए जाते हैं और कई दुकानें भी लगाई जाती है. खास बात यह भी है कि दोपहर बाद यहां पर कुश्ती के दंगल का आयोजन भी किया जाता है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने Local18 को बताया कि बाबा की समाधि पर मिट्टी के छोटे-छोटे पानी से भरे घड़ों को चढ़ाया जाता है. यहां पर श्रद्धालुओं में होड़ रहती है कि कौन कितना ज्यादा पानी बाबा की समाधि पर चढ़ाएगा. मेले के अवसर पर बानसूर कस्बे में ऐसा प्रतीत होता है, मानो त्योहार चल रहा है.
.
Tags: Alwar News, Dharma Aastha, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 15:13 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.