By reciting Siddha Kunjika Stotram with this method one gets results of entire Durga Saptashati Jagadamba blessings showers | इस विधि से सिद्ध कुंजिका स्त्रोत पाठ से मिलता है पूरी दुर्गा सप्तशती का फल, जगदंबा बरसाती हैं कृपा
भोपालPublished: Sep 21, 2023 09:39:38 pm
कुंजिका से तात्पर्य है चाबी, यह दुर्गा सप्तशती से प्राप्त शक्ति को जगाने का कार्य करता है। सिद्ध कुंजिका स्रोत का अर्थ है कि पूर्णता का ऐसा गीत जो वृद्धि के कारण अब छिपा हुआ नहीं है। पुजारियों के अनुसार सिद्ध कुंजिका स्तोत्र पाठ से व्यक्ति दुर्गाजी की कृपा सहज रूप से प्राप्त कर लेता है और उसके जीवन में आने वाली समस्याओं से जगदंबा उसे मुक्ति दिला देती है। कई जानकारों का कहना है कि जिस व्यक्ति के पास संपूर्ण दुर्गा सप्तशती चंडी पाठ का समय नहीं है तो वह केवल सिद्ध कुंजिका स्त्रोत का पाठ करके भी पूरी दुर्गा सप्तशती के पाठ का फल प्राप्त कर सकता है।
सिद्ध कुंजिका स्त्रोत
सिद्ध कुंजिका स्त्रोत पाठ की विधि
जानकारों के अनुसार नवरात्रि और गुप्त नवरात्रि में इसका नियमित पाठ विशेष फलदायी होता है। कुंजिका स्त्रोत्र का पाठ करने के लिए एक विधि है। यदि आप इसका पालन करते हुए कुंजिका स्त्रोत का पाठ करते हैं तो आपको अति शीघ्र ही मनोवांछित फल मिल जाएंगे तो जानें कैसे करें सिद्ध कुंजिका स्त्रोत का पाठ..