उदयपुर में 21 मार्च से राष्ट्रीय दिव्य कला मेला, केंद्रीय मंत्री उद्घाटन करेंगे

Last Updated:March 21, 2025, 12:28 IST
दिव्यांगजन सहित कई पेशेवर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.मेले के अंतिम दिन, 30 मार्च को, दिव्यांग कलाकारों द्वारा ‘दिव्य कला शक्ति’ नामक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.गौरतलब है कि दिव्य कला मेल…और पढ़ें
दिव्य मेला
अगले हफ्ते आपकोउदयपुर शहर में दिव्यांगों का खास हुनर दिखाने वाला है दरअसल झीलों की नगरी उदयपुर 21 से 30 मार्च तक राष्ट्रीय दिव्य कला मेले की मेजबानी करेग. यह मेला केंद्र सरकार के दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग की ओर से नगर निगम के टाउन हॉल परिसर में आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 21 मार्च को शाम 4 बजे मेले का उद्घाटन करेंगे. इसमें देश भर के दिव्यांग शामिल होंगे जो अपने हुनर का लोहा मनवाने वालेहमेले का समय सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा.
इसमें देशभर के 20 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 100 से अधिक दिव्यांग उद्यमी और कलाकार भाग लेंगे.वे अपने हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई, पैकेज्ड फूड सहित विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री करेंगे.गृह सज्जा, जीवनशैली, कपड़े, स्टेशनरी, जैविक उत्पाद, खिलौने, आभूषण और क्लच बैग जैसी सैकड़ों वस्तुएं मेले में उपलब्ध रहेंगी.
दिव्यांग कलाकार दिखाएंगे हुनरदिव्यांगजन द्वारा देश के विभिन्न प्रांतों के प्रसिद्ध व्यंजनों की स्टॉल्स भी लगाई जाएंगी, जिससे शहरवासी और पर्यटक एक ही स्थान पर विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे.मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे. दिव्यांगजन सहित कई पेशेवर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. मेले के अंतिम दिन, 30 मार्च को, दिव्यांग कलाकारों द्वारा ‘दिव्य कला शक्ति’ नामक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. दिव्य कला मेले की शुरुआत दिसंबर 2022 में हुई थी. इसे विभिन्न शहरों में आयोजित किया जा रहा है. इस मेले का उद्देश्य दिव्यांग उद्यमियों और कलाकारों को एक मंच प्रदान करना और उनके उत्पादों को बढ़ावा देना है. दिव्य कला शक्ति की ओर से आयोजित होने वाला मेला दिव्यांगों को एक खास पहचान बनाने में मदद दे रहा है. वहीं आत्मविश्वास की भी लगातार बढ़ोतरी कर रहा है. उदयपुर शहर में भी कई ऐसे लोग हैं जो अपने हुनर के दम पर अपनी पहचान बन चुके हैं.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 12:28 IST
homerajasthan
दिव्य कला मेला 21 से, देशभर से 100 से अधिक दिव्यांग उद्यमी-कलाकार आएंगे