Sports
byjus suspends deal with footballer lionel messi amid cash crunch | Byju’s ने लियोनल मेसी से तोड़ा तीन साल का अनुबंध, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

Byjus suspended deal with Lionel Messi: वित्तीय संकट से जूझ रही बायजू कंपनी ने वैश्विक ब्रांड एंबेसडर के रूप में फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी के साथ अपने तीन साल के समझौते को निलंबित कर दिया है।
Byjus suspended deal with Lionel Messi: वित्तीय संकट से जूझ रही बायजू कंपनी ने वैश्विक ब्रांड एंबेसडर के रूप में फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी के साथ अपने तीन साल के समझौते को निलंबित कर दिया है। बायजू कंपनी ने लियोनेल मेसी से एजुकेशन फॉर ऑल के लिए 2022 में ब्रांड एंबेसडर के रूप में करार किया किया था। दरअसल, बायजू कंपनी फिलहाल वित्तीय संकटग्रस्त है और कैश की कमी के चलते ही उसने अपने ग्लोबल ब्रांड एंबेस्डर मेसी संग किए करार को सस्पेंड कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बायजू कंपनी गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रही है। पहले खबरे आ रही थीं कि कंपनी ने मेसी से किए सौदे को रोक दिया है और विचार-विमर्श कर रही है कि क्या अनुबंध को समय से पहले समाप्त किया जाए या फिर पुनरुद्धार के विकल्प तलाशे जाएं।
हालांकि बायजू मेसी को शुरुआती साल के लिए भुगतान कर चुकी है। कंपनी ने अनुबंध के समय कहा था कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक मेसी के साथ जुड़ना बायजू के बढ़ते वैश्विक पदचिह्न और शिक्षा को सभी के लिए सुलभ, न्यायसंगत और किफायती बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।