जयपुर के इन 6 कस्बों में बनाए जाएंगे बाइपास, 405 करोड़ आएगी लागत, ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी निजात

Last Updated:February 28, 2025, 18:13 IST
Jaipur Bypass Road Construction: जयपुर के आस-पास 6 कस्बों में बाइपास बनाएं जाएंगे, ये सभी बाइपास शाहपुरा, किशनगढ़-रेनवाल, ताला, फागी, आंधी और दूदू के पास तैयार होंगे, इन सभी कस्बों में बाइपास तैयार करने पर लगभग…और पढ़ें
शाहपुरा, किशनगढ़-रेनवाल, ताला, फागी, आंधी और दूदू में बाईपास बनाएं जाएंगे.
हाइलाइट्स
जयपुर के पास 6 कस्बों में बाइपास बनाए जाएंगे.बाइपास निर्माण पर 405 करोड़ की लागत आएगी.2025-26 से बाइपास निर्माण कार्य शुरू होगा.
जयपुर. राजस्थान के इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए राजस्थान सरकार सबसे ज्यादा सड़कों पर विशेष फोकस कर ही है. छोटे से लेकर बड़े शहरों में लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए कस्बों, जिलों और राजधानी में बाइपास, फ्लाइओवर और एलीवेटेड रोड़ तैयार होंगे. इसके अलावा जयपुर के आसपास के 6 कस्बों में बाइपास बनाएं जाएंगे, ये सभी बाइपास शाहपुरा, किशनगढ़-रेनवाल, ताला, फागी, आंधी और दूदू के पास तैयार होंगे.
बाइपास निर्माण में खर्च होंगे 405 करोड़
इन सभी कस्बों में बाइपास तैयार करने पर लगभग 405 करोड़ खर्च होंगे. जयपुर के पास कस्बों में बाइपास बनाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग इन बाइपास को बनाने की योजना तैयार कर रहा है. संभावना है कि आगामी वित्त वर्ष 2025-26 से इन पर काम शुरू हो जाएगा. आपको बता दें जयपुर के साथ ही इन आस-पास के कस्बों में बनी मौजूदा रोड की चौड़ाई कम होने, ट्रैफिक लोड ज्यादा होने और आबादी बढ़ने के कारण यहां दिनभर यातायात जाम की समस्या बढ़ती जा रही हैं, इसे देखते हुए इन कस्बों के बाहरी क्षेत्र में नया बाइपास तैयार किए जाएंगे. जयपुर के पास स्थित 6 कस्बों में बाइपास तैयार होंगे, इनमें 40 करोड़ की लागत से 4 किमी. लंबाई का बाईपास आंधी में तैयार होगा.
इन जगहों पर बनाएं जाएंगे बाइपास
आपको बता दें कि राजधानी जयपुर के पास फागी कस्बे में 50 करोड़ की लागत से 6 किमी. लंबाई का बाईपास बनाया जाएगा. इसके अलावा दूदू के आगे साखून कस्बे में (शदिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर स्टेशन के लिए 14 करोड़ की लागत से 5 किमी. लंबाई का बाईपास तैयार होगा. दिल्ली बाइपास स्थित शाहपुरा में 112 करोड़ की लागत से 20 किमी. लंबाई का बाईपास तैयार होगा. इसके अलावा किशनगढ़-रेनवाल में 8 किमी. लंबाई में 139.42 करोड़ की लागत से बाईपास और एक आरओबी बनाया जाएगा. वहीं दिल्ली बाइपास पर ग्राम ताला में 50 करोड़ की लागत से 5 किमी. लम्बाई का बाईपास भी तैयार किया जाएगा. साथ ही 114 करोड़ की लागत से जयपुर-फुलेरा सेक्शन के आसलपुर जोबनेर एलसी-243 पर 4 लेन आरओबी बनाया जाएगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 18:13 IST
homerajasthan
जयपुर के 6 कस्बों में बनेंगे बाइपास, ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी निजात