CA Admit Card 2024 Released: ICAI सीए फाइनल एडमिट कार्ड icai.org पर जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड
ICAI CA Admit Card 2024 Released: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने नवंबर 2024 की CA फाइनल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cdn3.tcsion.com//EForms के जरिए ICAI CA 2024 के फाइनल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड देख सकते हैं.
ICAI CA फाइनल परीक्षा शेड्यूलरिवाइज्ड प्रोग्राम के अनुसार नवंबर 2024 की CA फाइनल परीक्षा निम्नलिखित तिथियों पर आयोजित की जाएगी.ग्रुप 1: 3, 5 और 7 नवंबर 2024ग्रुप 2: 9, 11 और 13 नवंबर 2024यदि किसी विशेष दिन केंद्र या राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षा का निर्धारित कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा.
ICAI CA Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोडICAI की आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं.होमपेज पर उपलब्ध ‘ICAI CA फाइनल एडमिट कार्ड 2024’ लिंक पर क्लिक करें.लॉगिन पेज पर पहुंचने के बाद अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.एडमिट कार्ड को ध्यान से जांचें और इसे डाउनलोड करें.भविष्य के उपयोग के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
अन्य परीक्षाओं का शेड्यूलइंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (INTT-AT): 9 और 11 नवंबर 2024बीमा और रिस्क मैनेजमेंट (IRM) तकनीकी परीक्षा: 5, 7, 9 और 11 नवंबर 2024इन परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
आगामी परीक्षाओं की जानकारीICAI ने जनवरी 2025 में होने वाली फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का भी शेड्यूल अपनी वेबसाइट icai.org पर जारी कर दिया है. उम्मीदवार अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए ICAI की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें…B.Tech की डिग्री, फिर UPSC क्रैक करके बनीं IPS Officer, अब CBI ने दर्ज किया केसराजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के लिए आए 19.83 लाख आवेदन, टॉप पर है यह जिला, जानें एग्जाम को लेकर क्या है तैयारियां
Tags: Education news, Entrance exams
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 16:01 IST