Ashok gehlot government lifts night curfew from rajasthan check new corona guidelines cgpg – News18 हिंदी

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना की स्थिति देखते हुए गृह विभाग की ओर से शुक्रवार को आंशिक संशोधित कोरोना की नई गाइडलाइन (Rajasthan latest corona guidelines) जारी की गई है. नई गाइडलाइन में छूट का दायरा और बढ़ा दिया गया है. सामाजिक, राजनीतिक समारोह में अब 250 लोग को शामिल हो सकेंगे. हालांकि आयोजनकर्ताओं को इसकी पूर्व सूचना प्रशासन को देनी होगी. बैंड-बाजा वादकों की संख्या को इसमें शामिल नहीं किया गया है. समारोहों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना जरूरी होगी. रात्रिकालीन कर्फ्यू पूरे प्रदेश से समाप्त कर दिया गया है. नई गाइडलाइन 5 फरवरी से लागू होगी. धार्मिक स्थलों को भी खुलने की अनुमति दी गई है. धार्मिक स्थलों को खोलने के साथ ही श्रद्धालु फूल, माला, प्रसाद, चादर एवं अन्य सामाग्री ले जा सकेंगे. कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे. बाजार रात 10 बजे तक ही खुलते रहेंगे.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |