CAA कभी वापस नहीं लिया जाएगा…पीएम मोदी का कहा पत्थर की लकीर, गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान | Lok sabha election 2024 Amit shah on CAA said CAA will never be taken back
विपक्ष के आरोप पर कही ये बात
उन्होंने विपक्ष की ओर से लगाए गए भाजपा सीएए के माध्यम से एक नया वोट बैंक बना रही है वाले आरोप पर कहा कि विपक्ष के पास और कोई काम नहीं है…’उनका इतिहास है जो बोलते हैं वो करते नहीं, मोदी जी का इतिहास है जो बीजेपी या पीएम मोदी ने कहा वो पत्थर की लकीर है. मोदी की हर गारंटी पूरी होती है…
पीएम मोदी ने जो कहा वो पत्थर की लकीर
उन्होंने यहां तक कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक में राजनीतिक लाभ था, तो क्या हमें आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? उन्होंने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना भी हमारे राजनीतिक लाभ के लिए था। हम 1950 से कह रहे हैं कि हम धारा 370 हटा देंगे। ‘उनका इतिहास है जो बोलते हैं करते नहीं हैं, मोदी जी का इतिहास है जो बीजेपी या पीएम मोदी ने कहा वो पत्थर की लकीर है। मोदी की हर गारंटी पूरी होती है..’ ।”