CAA को इस अमेरिकी सिंगर ने किया सपोर्ट, पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात | Mary Millben thanks pm modi for implementation of CAA entertainment news

सीएए पर मैरी मिलबेन का ट्वीट (Mary Millben Tweet On CAA)
मैरी ने ट्वीट करते हुए करते हुए लिखा, ‘ये शांति और लोकतंत्र की तरफ बढ़ाया हुआ आपका सराहनीय फैसला है’। सिंगर ने आगे लिखा, ‘एक क्रिस्चन, धार्मिक स्वतंत्रता और आस्थावान महिला होने के नाते मैं मोदी सरकार के सीएए लागू करने की घोषणा की सराहना करती हूं, जो अब सताए गए नॉन-मुस्लिम, ईसाइयों, हिंदुओं, सिखों को भारतीय राष्ट्रीयता देगी. पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से जैन, बौद्ध और पारसी को भारतीय नागरिकता दी जाएगी, जो एक बड़ा कदम है. धन्यवाद प्रधानमंत्री जी @नरेंद्र मोदी और @अमितशाह और भारत सरकार आपके कम्पैशनेट लीडरशिप के लिए और सबसे जरूर सताए गए लोगों का स्वागत करने में धार्मिक स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए भी आपका धन्यवाद देती हूं’।
14-15 मार्च को ओटीटी पर होने वाली हैं जबरदस्त रिलीज, ‘मर्डर मुबारक’ के साथ देखें ये 5 फिल्में-सीरीज
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
“This is a pathway towards peace. This is a true act of democracy.”
As a Christian, woman of faith, and global advocate for religious freedom, I applaud the Modi-led government announcing today the implementation of the Citizenship (Amendment) Act now granting Indian nationality… pic.twitter.com/72Bmb6pX0c
— Mary Millben (@MaryMillben) March 11, 2024
वायरल हुआ ट्वीट (Mary Millben Tweet Viral)
मैरी मिलबेन का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। उनके इस ट्वीट पर बाकी यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं।