विदेशी नंबर से किया कॉल… लोरेंस गैंग की धमकी ने शहर में फैलाई सनसनी, जयपुर पुलिस अलर्ट!

Last Updated:October 16, 2025, 20:03 IST
Jaipur News: जयपुर में लोरेंस गैंग के हैरी बोक्सर ने इंश्योरेंस ब्रोकर को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी दी, पुलिस जांच में जुटी और सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं.
जयपुर. राजधानी जयपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. शहर में सक्रिय लोरेंस गैंग के सदस्य हैरी बोक्सर ने एक स्थानीय इंश्योरेंस ब्रोकर को जान से मारने की धमकी दी है. धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट पर आ गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई.
जानकारी के अनुसार, धमकी भरे कॉल दो अलग-अलग विदेशी नंबरों से आए. कॉल करने वाले ने गंभीर अंदाज में ब्रोकर को जान से मारने की धमकी दी और किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम देने की चेतावनी दी. इस मामले ने इंश्योरेंस कारोबार में काम करने वाले लोगों के बीच डर और चिंता का माहौल पैदा कर दिया.
पुलिस जांच में जुटीशुरुआती जांच में पुलिस को संकेत मिले हैं कि यह धमकी लोरेंस गैंग से जुड़ी गतिविधियों का हिस्सा हो सकती है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि धमकी किसी पुराने विवाद, पैसे के लेन-देन या अन्य व्यक्तिगत कारणों से दी गई थी या नहीं.
सुरक्षा और तकनीकी प्रयासपुलिस ने तुरंत जांच टीम गठित कर दी है और तकनीकी माध्यमों से कॉल रिकार्ड और नंबर की लोकेशन पता करने का प्रयास शुरू कर दिया है. वहीं ब्रोकर को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं. कानून के तहत किसी भी व्यक्ति को धमकी देना गंभीर अपराध है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी इस तरह की धमकी मिले, तो तुरंत संपर्क करें और मामले को गंभीरता से लें.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 16, 2025, 19:58 IST
homerajasthan
विदेशी नंबर से कॉल… लोरेंस गैंग की धमकी से शहर में सनसनी, जयपुर पुलिस अलर्ट!