Call Me Bae Series Review: इमोशन के बीच कॉमेडी और मस्ती करती दिखीं अनन्या पांडे
ओटीटी प्लेटफॉर्म अब बॉलीवुड सितारों के लिए नया ठिकाना बन गया है. धीरे-धीरे सेलेब्स अब अपना रुख ओटीटी की तरफ मोड़ रहे हैं. इस लिस्ट में अनन्या पांडे का नाम भी जुड़ गया है. अनन्या की पहली वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ आज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. वैसे, अनन्या का ओटीटी डेब्यू इससे बेहतर हो सकता था. इसमें कोई शक नहीं कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन सीरीज में दम नहीं है. इस सीरीज के 8 एपिसोड को देखना खुद में एक चुनौती की तरह है.
सीरीज में अनन्या पांडे ‘बेला चौधरी’, वीर दास ‘सत्यजीत’, गुरफतेह पीरजादा ‘नील’, वरुण सूद ‘प्रिंस’ और विहान समत ‘अगस्त्य’ के किरदार में नजर आ रहे हैं. कहानी एक ऐसी लड़की की है जो कभी किसी बात को लेकर तनाव नहीं लेती. उसे हर चीज से प्यार है. बेला चौधरी उर्फ बे की शादी एक अमीर बिजनेसमैन परिवार में हो जाती है, लेकिन वह इस बात से खुश नहीं है क्योंकि उसका पति अगस्त्य उसे समय नहीं दे पाता. वह खुद को अकेला पाती है.
तभी एक दिन बे की मुलाकात प्रिंस से होती है, जो उसका जिम ट्रेनर है. वह उससे अट्रैक्ट हो जाती है. एक दिन अगस्त्य दोनों को एक साथ पकड़ लेता है और फिर वह बे को घर से बाहर निकाल देता है. एक झटके में बे अमीर से गरीब बन जाती है. वह अपने घर भी जाती है, लेकिन वहां भी उसे कोई रखना नहीं चाहता. उसे उम्मीद थी कि उनका भाई जरूर उसका साथ देगा, लेकिन वह गलत साबित होती है. उसका भाई भी उनसे पति के सपोर्ट में ही रहता है.
इन सबसे तंग आकर बे मुंबई चली जाती है और वहां नौकरी ढूंढने लगती है. बे सोशल मीडिया फ्रेंडली है, जिसके कई फॉलोअर्स हैं. दरअसल, बे में एक खूबी है, वो अच्छे से जानते है कि पोस्ट में किस तरह के हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए. इस वजह से वह ज्यादा लोगों तक सोशल मीडिया पर पहुंच पाती है. सत्यजीत एक टीआरपी न्यूज चैनल का मशहूर रिपोर्टर है, जिसके एक शो का बे नशे में मजाक बनाती है और उसकी दोस्ती उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देती है. यह वीडियो वायरल हो जाता है. इसी बीच बे की मुलाकात उसी न्यूज चैनल में काम करने वाले एक रिपोर्टर नील से होती है.
नील बे को अपने ऑफिस बुलाता है. बे को लगता है कि कहीं सत्यजीत मामले में उसे ऑफिस तो नहीं बुलाया जा रहा है. वह बहुत डरी रहती है, लेकिन जब वह नील से मिलने ऑफिस पहुंचती है तो नील उसे नौकरी पर रख लेता है क्योंकि नील बे के टैलेंट को अच्छे से समझ चुका था. सीरीज में आपको अनन्या का चुलबुली अंदाज पसंद आ सकता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो आप इस सीरीज को एक बार जरूर देख सकते हैं. मेरी ओर से इस सीरीज को 3 स्टार.
डिटेल्ड रेटिंगकहानी:स्क्रिनप्ल:डायरेक्शन:संगीत:
Tags: Ananya Panday, Movie review
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 16:48 IST