मुंबई से गर्लफ्रेंड को पटना बुलाया, धोखे से पिलाई नशीली दवा और फिर दोस्तों के साथ किया बड़ा कांड

पटना. बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर भरोसे का कत्ल हुआ है. राजधानी के कदमकुआं इलाके में गर्लफ्रेंड के साथ गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लड़की ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है. लड़की का कहना है कि उसे शादी का झांसा देकर मुंबई से पटना बुलाया गया था. पीड़िता कोलकाता की रहने वाली है.
पीड़िता के बयान पर कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमी फिलहाल फरार चल रहा है. पुलिस के अनुसार पीड़िता के बयान पर आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो एक प्राइवेट हॉस्टल में रहता है. वहीं उसने अपने दोस्त श्रवण कुमार के साथ मिलकर युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया.
आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दोनों ने उसके साथ रेप किया है. वारदात के बाद से ही आरोपी प्रेमी दीपक फरार है. पुलिस का दावा किया है कि जल्द ही दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने युवती का मेडिकल भी कराया है. पीड़िता की ओर से कदमकुआं थाने में दिए आवेदन के अनुसार वह युवती कोलकाता हावड़ा की रहनेवाली है, जो काम के सिलसले में मुंबई में रहती हैं. बीते 20 अक्टूबर को अपने प्रेमी दीपक के बुलावे पर वो पटना आई थी. दीपक ने शादी का झांसा देकर उसे पटना बुलाया था. पटना आने के बाद वह निजी गर्ल्स हॉस्टल में अपनी सहेली के साथ रह रही थी. यह व्यवस्था दीपक और श्रवण ने मिलकर कराई थी. पीड़िता के अनुसार पटना आने के दूसरे दिन ही दीपक ने अचानक अपना मोबाइल बंद कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार दीपक द्वारा मोबाइल बंद कर ले जाने के बाद लड़की घबरा गई. बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दीपक से संपर्क स्थापित नहीं हुआ. उसके बाद युवती ने उसके दोस्त श्रवण कुमार से मिलकर उसे ढूंढने का फैसला किया और पीड़िता श्रवण कुमार से फोन पर बात की. श्रवण कुमार ने पीड़िता को निजी बॉयज हॉस्टल के कमरे में बुलाया, जिसके बाद पीड़िता 27 अक्टूबर को श्रवण कुमार से मिलने पहुंची. वहां श्रवण कुमार ने धोखे से उसके कोल्डड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर उसे पिला दिया. जिससे वो बेहोश हो गई. पीड़िता के अनुसार इसके बाद दोनों ने उसके के साथ रेप किया.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 17:25 IST