Rajasthan
Calling husband a coward is the basis for divorce: High Court | Calcutta High Court : Husband को ‘Coward’ कहना भी बन सकता है Divorce का आधार
जयपुरPublished: Apr 10, 2023 01:22:04 am
महिला का पति पर माता-पिता से अलग रहने का दबाव बनाना भी अनुचित
पति को कायर कहना तलाक का आधार : हाईकोर्ट
कोलकाता. पत्नी का अपने पति को कायर (Coward) या बेरोजगार (Unemployed) कहना मानसिक क्रूरता है। यह तलाक का मजबूत आधार हो सकता है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक फैसले में यह टिप्पणी की। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर महिला पति पर उसके माता-पिता से अलग रहने का दबाव बनाती है तो यह भी तलाक का आधार होगा।