कुआलालंपुर से आया, सीधे हिरासत में गया! जयपुर एयरपोर्ट पर वांटेड अमनदीप शेरगिल गिरफ्तार

Last Updated:December 01, 2025, 14:51 IST
Jaipur Latest News: देर रात जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर इमिग्रेशन टीम ने वांटेड आरोपी अमनदीप सिंह शेरगिल को पकड़ लिया. उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी था. जालंधर के रहने वाला शेरगिल एयर एशिया की फ्लाइट से कुआलालंपुर से जयपुर पहुंचा था. लैंडिंग के तुरंत बाद कार्रवाई की गई और सुबह उसे एयरपोर्ट थाना पुलिस के हिरासत में सौंप दिया गया है.
जयपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी
मोहम्मद आसिफ खान.
जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट पर देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें इमिग्रेशन टीम ने एक वांटेड आरोपी को फ्लाइट से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया शख्स पंजाब के जालंधर का रहने वाला अमनदीप सिंह शेरगिल है, जिसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी था.
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अमनदीप सिंह शेरगिल एयर एशिया की फ्लाइट से कुआलालंपुर से जयपुर आया था. फ्लाइट देर रात 11:50 बजे टर्मिनल-1 पर उतरी. जैसे ही शेरगिल इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंचा, सिस्टम में उसका लुकआउट सर्कुलर अलर्ट दिखाई दिया. इमिग्रेशन अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे वहीं पर हिरासत में ले लिया.
इमिग्रेशन टीम की सतर्कता से टली बड़ी वारदातइमिग्रेशन अधिकारियों की सतर्कता के कारण अमनदीप की पहचान समय रहते हो सकी. आरोपी के दस्तावेज़ और पासपोर्ट की जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आईं, जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की गई. अधिकारियों ने तुरंत एयरपोर्ट थाना पुलिस को सूचित कर दिया कि वांटेड आरोपी उनके कब्जे में है.
सुबह पुलिस के हवाले किया गया आरोपीसूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद इमिग्रेशन टीम ने सुबह आरोपी शेरगिल को पुलिस के हिरासत में सौंप दिया गया है. पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह विदेश से भारत लौटने का उद्देश्य क्या था और वह किन मामलों में वांटेड है.
एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई की सराहनाइस कार्रवाई के बाद जयपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और इमिग्रेशन टीम की सतर्कता की सराहना की जा रही है. समय रहते गिरफ्तारी होने से कई संभावित जोखिमों को टाला जा सका. अमनदीप को अब पंजाब पुलिस के हवाले किया जाएगा, जहां आगे की जांच होगी. यह गिरफ्तारी न केवल अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम यात्रियों के लिए भी सुरक्षा का भरोसा बढ़ाती है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 01, 2025, 14:51 IST
homerajasthan
जयपुर एयरपोर्ट पर वांटेड अमनदीप शेरगिल गिरफ्तार



