Camel Breed | Desert Camel | Load Carrying Animal | Rajasthan Camel | Thar Desert

Last Updated:November 08, 2025, 18:59 IST
Rajasthani Camel Breed: रेतीले इलाकों में चलने के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध इस ऊंट की नस्ल अपनी मजबूत सहनशक्ति और भारी वजन ढोने की क्षमता के लिए जानी जाती है. यह ऊंट तेज धूप, रेत के तूफान और कम पानी में भी आसानी से सफर कर लेता है. आज भी रेगिस्तानी क्षेत्रों में यह महत्वपूर्ण भार वाहक है.
ख़बरें फटाफट
बीकानेर. आमतौर पर आपने कई नस्ल के ऊंट देखे है लेकिन बीकानेरी नस्ल का ऊंट पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यह बीकानेरी ऊंट रेगिस्तान के रेतीले तूफान में चल सकता है. यह ऊंट माल ढोने यानी भारवाहक चीजों को ले जाने का ज्यादा काम आता है. ऐसे में दूसरी नस्लों के ऊंटों की तुलना में इसकी क्षमता ज्यादा होती है. इस बीकानेरी नस्ल का ऊंट गहरे काले रंग का होता है और इस ऊंट के आंख और कान के आगे जो बाल होते है वो इन ऊंटों को रेतीले तूफान या आंधियों से बचाने का काम करती है.
राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र के चीफ टेक्निकल ऑफिसर काशीनाथ ने बताया कि बीकानेर नस्ल का ऊंट दूसरी नस्लों की तुलना में बिल्ट ज्यादा भारी होती है. इस ऊंट के शरीर की रचनात्मकता काफी कठोर और भारी होता है. इस ऊंट के वयस्क नर का वजन करीब 800 किलो से अधिक का होता है. इसके अलावा इस ऊंट के आंखों और कानों पर बाल ज्यादा पाए जाते है. यह नस्ल रेगिस्तान के लिए पूरी तरह फिट है. इस ऊंट में माल और भार वाहक क्षमता ज्यादा होती है. दूसरी ऊंट की नस्लों से इनमें क्षमता ज्यादा होती है. जिसके कारण यह बीकानेरी ऊंट अन्य नस्लों से काफी अलग है. इस बीकानेरी ऊंट में ताकत बहुत ज्यादा होती है. जिससे यह ऊंट ज्यादा वजन ढोने में सक्षम माना जाता है.
जैसलमेरी ऊंट ज्यादा तेज दौड़ता हैहालांकि अब ऊंट रेस में इस नस्ल का ऊंट तेज दौड़ने लगा है. हालांकि तेज दौड़ने में जैसलमेरी ऊंट ज्यादा तेज दौड़ता है लेकिन बीकानेरी और जैसलमेरी ऊंट में थोड़ा बहुत ही अंतर देखा जा सकता है. यह बीकानेरी नस्ल का ऊंट एक अनुमानित 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है. बीकानेरी ऊंटनी का दूध काफी पौष्टिक माना जाता है. इसके दूध से कई तरह की बीमारियां भी ठीक होती है. ऐसे में कई लोग बीकानेरी ऊंटनी का दूध पीना ज्यादा पसंद करते है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
November 08, 2025, 15:14 IST
homerajasthan
रेगिस्तान का बादशाह! तूफान, गर्मी और प्यास…सब पर भारी ये खास ऊंट



