camp-organized-for-nomadic-community-to-make-necessary-official-documents – हिंदी
करौली. करौली जिले में घुमंतू समुदाय से आने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. 29 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक विशेष सहायता शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में वोटर आईडी, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि आवश्यक दस्तावेज बनाए जाएंगे. साथ ही, राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी. शिविर ब्लॉकवार पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित होंगे, जिससे लोगों को दस्तावेज तैयार कराने और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसनी होंगी.
पंचायत समिति मुख्यालयों में लगेगा शिविर डीएम नीलाभ सक्सेना के आदेशनुसार घुमन्तु समुदाय, विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु लोगोें के आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, घुमन्तु जाति पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि तैयार करवाने एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने सहित राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु जिले में विमुक्त, घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर ब्लॉकवार समस्त पंचायत समिति मुख्यालयों पर पंचायत समिति सभागार में 29 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किये जाएंगे.
योग्य लाभार्थियों को किया जाएगा चिन्हित जिला कलक्टर ने बताया कि शिवरों का आयोजन पंचायत समिति मासलपुर व हिण्डौन में 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक किया जाएगा. 02 दिसम्बर को पंचायत समिति करौली में प्री कैम्प आयोजित कर योग्य लाभार्थियों का चिन्हिकरण व दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा 03 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक शिवर का आयोजन किया जाएगा. इसी क्रम में 05 दिसम्बर को पंचायत समिति मण्डरायल में प्री कैम्प आयोजित कर योग्य लाभार्थियों का चिन्हिकरण व दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी. 06 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक शिवर का आयोजन किया जाएगा.योजनाओं के लिए अलग से लगेगा शिविरवहीं 9 दिसम्बर को पंचायत समिति सपोटरा में प्री कैम्प आयोजित कर योग्य लाभार्थियों का चिन्हिकरण व दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी व 10 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक शिवर का आयोजन किया जाएगा. और 12 दिसम्बर को पंचायत समिति श्रीमहावीरजी में प्री कैम्प आयोजित कर योग्य लाभार्थियों का चिन्हिकरण व दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी व 13 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक शिवर का आयोजन किया जाएगा.
Tags: rajasthan, Sarkari Yojana, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 16:56 IST