Campaign Launched For Prevention Of Road Accidents And Awareness Of Tr – सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों की जागरूकता के लिए चलाया अभियान

प्रोजेक्टर पर दिखाई लघु फिल्म

यातायात पुलिस ने सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों की जागरूकता के लिए अभियान चलाया। डीसीपी (यातायात) श्वेता धनखड़ के निर्देशन में यातायात पुलिस की ओर से सडक सुरक्षा जागरूकता और सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सडक सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर हर वर्ग को संदेश पहुंचाने की कोशिश की जा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गणगौरी बाजार एवं अल्पाइन सीनियर सैकण्डरी स्कूल गणगौरी बाजार जयपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यातायात शिक्षा टीम के प्रभारी अधिकारी पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार और उनकी टीम द्वारा छात्र-छात्राओं अध्यापकों और उपस्थित जनों को यातायात नियमों, गुड सेमेरिटन, गोल्डन ऑवर्स की जानकारी दी गई और पोस्टर पम्पलेट का वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं अध्यापकों को यातायात नियमों की पालना के लिए शपथ दिलाई गई।
यातायात जागरूकता की इस श्रृंखला में प्रोजेक्टर पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लघु फिल्म दिखाकर जागरूक किया। कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माधियक विद्यालय गणगौरी बाजार प्रधानाचार्य डॉ श्रद्धा भार्गव, अल्पाइन सीनियर सैकण्डरी स्कूल गणगौरी बाजार की प्रधानाचार्य कनक शर्मा तथा सांस्कृति संस्था की अध्यक्ष रुपाली कश्यप, सुनील जैन सहित कई लोग उपस्थित थे।