चालान नहीं, जीवन बचाने की मुहिम! धौलपुर में गुलाब देकर समझाए गए यातायात नियम, वीडियो चर्चा में

Last Updated:December 27, 2025, 21:53 IST
Dhaulpur News : धौलपुर में गौरव यादव और ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाया, गुलाब बाग चौराहे पर हेलमेट व सीट बेल्ट के लिए जागरूक किया और गांव-गांव जागरूकता रथ पहुंचाया. धौलपुर परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से वाहन चालक अपने जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
धौलपुर. राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत धौलपुर में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया. धौलपुर परिवहन अधिकारी गौरव यादव और धौलपुर ट्रैफिक पुलिस की टीम ने गुलाब बाग चौराहे पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. इस दौरान दुपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने की अपील की गई, वहीं चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने का आग्रह किया गया.
धौलपुर परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से वाहन चालक अपने जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. जब कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलता है, तो उसके परिवार के सदस्य उसके सुरक्षित लौटने का इंतजार करते हैं. ऐसे में यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि हेलमेट भगवान के रूप जैसा है, क्योंकि यह दुपहिया वाहन चालक और उसके परिवार की सुरक्षा करता है.
चालान के डर से नहीं, समझ से करें नियमों का पालनपरिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य देश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है. इसी उद्देश्य से हर वर्ष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन चालक केवल चालान के डर से नियमों का पालन करता है, तो वह अपने साथ-साथ अपने परिवार के जीवन से भी खिलवाड़ कर रहा है. बच्चों को अगर शुरू से ही यातायात नियमों के प्रति सजग किया जाए, तो वे भविष्य में एक सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं. इसी संदेश के साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों से संबंधित ब्राउजर भी वितरित किए गए.
गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथजिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा यातायात नियमों की पालना को लेकर गांव-गांव और ढाणी-ढाणी सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ चलाया गया. परिवहन निरीक्षक गौरव यादव ने बताया कि पिछले 15 दिनों में जागरूकता रथ के माध्यम से बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा, मनियां, राजाखेड़ा, बसई नवाब, सैपऊ और दिहौली सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. हर गांव में जाकर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के महत्व को समझाया गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान अब तक का सबसे बड़ा सड़क सुरक्षा जागरूकता आयोजन रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं.
Location :
Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
December 27, 2025, 21:53 IST
homerajasthan
चालान नहीं, जीवन बचाने की मुहिम! धौलपुर में गुलाब देकर समझाए गए यातायात नियम



