जोधपुर में बनेगा देश का सबसे बड़ा सरकारी पंचकर्म केंद्र, Country largest government Panchakarma center of 100 beds to be built in Ayurved University100 बेड का होगा,– News18 Hindi

जोधपुर स्थित आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय पंचकर्म केंद्र के निर्माण में टूरिज्म और वैलनेस सेंटर को भी शामिल किया जाएगा. केरल के एक दो निजी पंचकर्म केंद्र को छोड़ दें तो यह देश का सबसे बड़ा सरकारी पंचकर्म केंद्र होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस अंतरराष्ट्रीय पंचकर्म सेंटर को टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इस सेंटर के बनने के बाद पर्यटक और आम नागरिक वैलनेस सेंटर का भी लाभ इस पंचकर्म केंद्र से ले पाएंगे.
सरकार की मंजूरी मिलते ही डेढ़ साल में होगा तैयार
सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय पंचकर्म केंद्र डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा. पंचकर्म केंद्र में वैलनेस और मेडिकल टूरिज्म दोनों की सुविधा रहेगी. लाइफस्टाइल से संबंधित बीमारियों के अलावा न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर ,मेंटल डिसऑर्डर, ऑर्थोपेडिक सहित अन्य बीमारियों के लिए पंचकर्म थैरेपी दी जाएगी. पंचकर्म में 5 बड़ी थेरेपी के अलावा कई अन्य छोटी थैरेपी भी शामिल होगी. उल्लेखनीय है कि जोधपुर में हाल ही के बरसों में मेडिकल क्षेत्र की कई बड़ी सुविधाओं का विस्तार हुआ है. इसके कारण जोधपुर मेडिकल हब के रूप में विकसित होता जा रहा है. इससे जयपुर में मेडिकल सुविधाओं को लेकर बढ़ रहा भार कम हो सकेगा. लोगों को अब जोधपुर में मेडिकल सेक्टर के अच्छे विकल्प मिलने लगे हैं. राजस्थान का एकमात्र एम्स भी यहीं पर स्थापित है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.