‘बैन नहीं लगा सकते जब तक…’ अबीर गुलाल के सपोर्ट में आए प्रकाश राज, मोदी सरकार पर निकाली भड़ास

Last Updated:May 04, 2025, 17:12 IST
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पहलगाम हमले के बाद बैन का सामना कर रही है. लोग फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की कास्टिंग से नाराज हैं, जिसमें इंडियन एक्ट्रेसेज वाणी कपूर और रिद्धि डोगरा ने भी काम किया है. भारत में फिल…और पढ़ें
प्रकाश राज सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं.
हाइलाइट्स
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर बैन का प्रकाश राज ने विरोध किया.प्रकाश राज ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए.प्रकाश राज ने कहा, बैन अश्लीलता या बाल शोषण पर ही होना चाहिए.
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी स्टार फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में बैन कर दी गई. फिल्म की लीड एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा को पाकिस्तानी एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करने की वजह से बुरा-भला कहा गया. सिनेमा जगत के कई सितारे फिल्म के साथ-साथ पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ खड़े हो गए. हालांकि, साउथ सिनेमा के स्टार प्रकाश राज नहीं चाहते कि फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर बैन लगे.
प्रकाश राज के बयान हमेशा सरकार की नीतियों के खिलाफ रहे हैं. अब स्टार ने फिल्म के खिलाफ प्रशासन के एक्शन पर नाराजगी जताई है. वे किसी भी फिल्म के बैन के खिलाफ हैं, चाहे उसकी विचारधारा कुछ भी हो. उन्होंने कहा कि आजकल लोगों की भावनाएं बहुत जल्दी आहत हो जाती हैं. एक्टर ने ‘पद्मावत’, ‘पठान’ और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘L2: एमपुराण’ और फवाद खान की अबीर गुलाल का जिक्र किया.
फिल्म बैन को बताया गलतप्रकाश राज ने ‘अबीर गुलाल’ पर बैन का जिक्र करते हुए ‘द लल्लनटॉप’ से कहा, ‘मैं किसी भी फिल्म पर बैन लगाने के पक्ष में नहीं हूं, फिर वह किसी भी विचारधारा की हो. लोगों को फैसला करने दें. लोगों का अधिकार है. आप फिल्मों पर तब तक बैन नहीं लगा सकते, जब तक वे अश्लीलता या बाल शोषण के बारे में न हो. आजकल कोई भी आहत हो सकता है.
दीपिका पादुकोण का किया जिक्रप्रकाश राज आगे कहते हैं, ‘मैं दीपिका पादुकोण की नाक काट दूंगा! मैं उसका सिर काट दूंगा!’ उससे क्या होगा? शाहरुख खान… सिर्फ एक रंग की वजह से? बेशरम रंग ना… वे किसी भी चीज पर हंगामा कर सकते हैं जो उन्हें पसंद नहीं है.’ प्रकाश राज करणी सेना की धमकी की ओर संकेत कर रहे थे, जिन्होंने दीपिका को धमकी दी थी कि अगर उनकी फिल्म पद्मावत रिलीज हुई तो उनकी नाक काट देंगे. सिद्धार्थ आनंद की थ्रिलर ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका ने भगवा बिकिनी पहनकर डांस किया था, जो एक तबके ने कड़ी आपत्ति जताई थी.
मौजूदा सरकार पर उठाए सवाल प्रकाश राज ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता इसे होने दे रही है. वे इसे सपोर्ट कर रहे हैं, ताकि समाज में डर पैदा हो. कुछ फिल्में इस देश में नहीं बन रही हैं. वे इसे नहीं बनने देंगे क्योंकि सेंसरशिप है. पहले स्टेट सेंसरशिप थी. वे तय करते हैं कि क्या बनेगा. फिल्म इंडस्ट्री एक बहुत ही संवेदनशील इंडस्ट्री है. इसमें पैसा है. इसलिए उनका पूरा आइडिया इतना डर पैदा करना है कि अगली पीढ़ी वह लिखने का भी फैसला न करे जो वे लिखते. वे इस बहस को नहीं चाहते.
homeentertainment
‘बैन नहीं लगा सकते जब तक…’ अबीर गुलाल के सपोर्ट में आए प्रकाश राज