can team india reach wtc final एशेज में ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत को फायदा या नुकसान

Last Updated:January 08, 2026, 19:42 IST
can team india reach wtc final एक डेटा साइंटिस्ट के अनुसार भारत के फाइनल में पहुंचने की संभावना सिर्फ 4% है. इसका कारण यह है कि भारत को बचे हुए 9 में से 8 टेस्ट मैच जीतने होंगे. मौजूदा खराब फॉर्म को देखते हुए यह काफी असंभव सा लगता है. टीम का जीत प्रतिशत 48.15% है, जो इस समय पाकिस्तान से भी कम है
ऑस्ट्रेलिया की एशेज जीत के बाद भारत के WTC फाइनल में पहुंचने की संभावना कितनी बढ़ी?
नई दिल्ली. हालाँकि इस समय, खासकर भारतीय टीम के लिए, फोकस टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) फॉर्मेट पर है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और इस फॉर्मेट में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम की मुश्किलें साफ दिखाई दे रही हैं. टीम एक बेहद खराब दौर से गुजर रही है. पहले वह 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही, और अब 2025-27 WTC फाइनल में पहुंचने की संभावनाएँ भी काफी धुंधली नजर आ रही हैं.
पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में 0-3 की हार ने भारत का खेल बिगाड़ दिया था, और इस बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में 0-2 की हार वही असर डाल सकती है. ऐसे में सवाल यह है कि भारत को WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए क्या करना होगा.एशेज के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ बहुत मजबूत कर ली है और कोई चमत्कार नहीं हुआ को उनका फाइनल खेलना पक्का है.
भारत के लिए सिर्फ 4% क्वालीफिकेशन चांस
मौजूदा WTC चक्र में भारतीय टीम अब तक 9 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें उसने 4 जीते हैं और उतने ही हारे हैं. इंग्लैंड दौरा ठीक-ठाक रहा, वहीं घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो जीत मिलीं लेकिन घरेलू परिस्थितियों में स्पिन के खिलाफ संघर्ष ने टीम को नुकसान पहुँचाया है. इसके बावजूद, एक डेटा साइंटिस्ट के अनुसार भारत के फाइनल में पहुंचने की संभावना सिर्फ 4% है. इसका कारण यह है कि भारत को बचे हुए 9 में से 8 टेस्ट मैच जीतने होंगे. मौजूदा खराब फॉर्म को देखते हुए यह काफी असंभव सा लगता है. टीम का जीत प्रतिशत 48.15% है, जो इस समय पाकिस्तान से भी कम है.
भारत के बचे हुए मैच
आईपीएल के बाद भारत श्रीलंका दौरे पर जाएगी जहां वो अगस्त में 2 टेस्ट मैच खेलेंगे. इसके बाद अक्टूबर के महीने में भारत न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी जहां 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 2027 की शुरुआत यानि जनवरी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज होगी. घरेलू मैदानों पर वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप में ये भारत के लिए आखिरी सीरीज होगी.
सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका
इस समय WTC फाइनल में पहुंचने की सबसे प्रबल दावेदार टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका हैं, जो बाकी टीमों से काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने की संभावना 91% है, जबकि प्रोटियाज़ (दक्षिण अफ्रीका) की संभावना 71% है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को चक्र में बचे 14 मैचों में से 7 जीतने होंगे, वहीं टेम्बा बावुमा की टीम को शेष 10 मैचों में से 6 में जीत दर्ज करनी होगी. यानि कहानी काफी हद तक 2025 जैसी ही बनती नजर आ रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 08, 2026, 19:41 IST
homecricket
एशेज में ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत को फायदा या नुकसान



