Canada doubles International Student Fund, burden on Indians will increase | कनाडा में अब भारतीय छात्रों का पढ़ना हुआ महंगा, जानिए किस वजह से आए बदलाव

कनाडा ने इंटरनेशनल स्टूडेंट फंड दोगुना 20,635 डॉलर कर दिया है। ऐसे में विद्यार्थियों को भी वहां रहने और पढ़ाई के लिए दोगुनी जेब ढीली करनी होगी।
अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए रहने और पढ़ने की शर्तों को आसान बनाने की बजाय कनाडा सरकार इन्हें और मुश्किल बना रही है। ऐसे ही एक तुगलकी फैसले में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स फंड को 10 हजार डॉलर से बढ़ाकर 20,635 डॉलर किया जा रहा हैँ। ऐसे में विद्यार्थियों को भी वहां रहने और पढ़ाई के लिए दोगुनी जेब ढीली करनी होगी। सरकार का कहना है कि इस राशि से यह साबित हो पाएगा कि विद्यार्थियों के पास कनाडा में रहने और खाने और पढ़ने के लिए पर्याप्त पैसे का इंतजाम है। कनाडा की सरकार के इस तुगलकी फैसले से दुनियाभर के उन विद्यार्थियों पर असर पड़ेगा जो कनाडा आकर पढ़ना चाहते हैं। इस बदलाव से भारतीय छात्रों, विशेषकर पंजाब के स्टूडेंट पर असर पड़ेगा जो कनाडा के लिए छात्र वीजा चाहने वाले वार्षिक आवेदकों के एक बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं। वर्ष 2022 में, लगभग 2.26 लाख भारतीयों ने पढ़ाई के लिए कनाडाई वीजा हासिल किया, जिसमें लगभग 1.36 लाख पंजाब से थे। इन बदलावों से उन्हें परेशानी हो सकती है, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है और जो दूसरे देशों में अपेक्षाकृत महंगी पढ़ाई के चलते कनाडा जाकर पढ़ना चाहते हैं। कनाडा के आप्रवासन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्री, मार्क मिलर ने इस बदलाव का ऐलान किया है। नया फैसला 1 जनवरी 2024 से लागू हो जाएगा।