Canada Elections 2025 Indian interference: भारत, चीन कर सकते हैं दखल? कनाडा की एजेंसी का बड़ा दावा

Last Updated:March 25, 2025, 10:50 IST
Canada Election India: कनाडा की जासूसी एजेंसी ने दावा किया है कि भारत, चीन, रूस और पाकिस्तान आगामी आम चुनाव में हस्तक्षेप कर सकते हैं. यह बयान ऐसे समय आया जब भारत और चीन से कनाडा के संबंध तनावपूर्ण हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी. (Reuters)
हाइलाइट्स
कनाडा ने भारत से तनाव बढ़ाने वाला बयान दिया हैकनाडा ने कहा कि भारत चुनावों में हस्तक्षेप कर सकता हैकनाडा की जासूसी एजेंसी ने यह आरोप लगाए हैं
ओटावा: कनाडा में सरकार चाहे किसी की भी हो, लेकिन भारत से पंगा लेने की आदत नहीं बदल रही है. कनाडा की जासूसी एजेंसी ने इलेक्शन से पहले बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारत और चीन आगामी आम चुनाव में दखल दे सकते हैं. उसने रूस और पाकिस्तान को भी निशाने पर लिया. सोमवार को कनाडाई जासूसी सर्विस ने कहा कि भारत और चीन संभवतः देश के आगामी आम चुनाव में हस्तक्षेप की कोशिश कर सकते हैं. यह आरोप ऐसे समय में लगे हैं, जब भारत और चीन दोनों से ही कनाडा के संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं.
कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने रविवार को देश में 28 अप्रैल को चुनाव कराने का ऐलान किया है. इसे लेकर कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (CSIS) की डिप्टी डायरेक्टर वैनेसा लॉयड ने कहा, ‘शत्रुतापूर्ण देश’ मतदान में हस्तक्षेप करने के लिए एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं. लॉयड ने कहा, ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (PRC) इस मौजूदा चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकता है. चीन अपने हितों के अनुकूल नैरेटिव सोशल मीडिया के जरिए बढ़ा सकता है. यह खास तौर से चीनी जातीय, सांस्कृतिक और धार्मिक समुदायों को टार्गेट कर सकता है.’
यह भी पढ़ें- एलियन आ गए! आसमान में रहस्यमय रोशनी ने किया हैरान, अंतरिक्ष यान उतरने जैसा रहा नजारा
भारत पर क्या लगाया आरोपवैनेसा लॉयड ने आगे कहा, ‘हमने यह भी देखा है कि भारत सरकार कनाडाई समुदायों और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप की मंशा रखती है. उसके पास इसकी क्षमता है. ऐसा इसलिए कर रही है, ताकि अपने भू-राजनीतिक प्रभाव को मजबूत कर सके.’ इस तरह के आरोप पहले भी कनाडा ने लगाए थे, जिन्हें भारत ने सीधे नकारा था. भारत ने नए आरोपों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
रूस पर क्या बोला कनाडा?लॉयड ने यह भी कहा कि रूस ने सोशल मीडिया और समाचार वेबसाइटों पर ‘प्रचार नेटवर्क’ बनाने की कोशिश की है, जो क्रेमलिन के फायदे वाली बातों को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने चेतावनी दी, ‘यह संभव है कि रूस इन ऑनलाइन नेटवर्क का इस्तेमाल कनाडाई लोगों के खिलाफ सूचनाओं में बदलाव करके अवसरवादी तरीके से चलाए.’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान अपनी रणनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए कनाडा के चुनाव में हस्तक्षेप कर सकता है.
यह भी पढ़ें- कौन है वो भेदिया जिसने ट्रंप का मिलिट्री अटैक वाला प्लान कर दिया लीक?
भारत-कनाडा में तनावभारत और कनाडा के बीच तनाव उस समय बढ़ गया जब सितंबर 2023 में पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया. भारत ने तब इसे बेतुका बताकर खारिज कर दिया था. यह विवाद तब गहरा गया जब कनाडा ने भारत के अधिकारियों पर भी इससे जुड़े आरोप लगाए. दोनों देशों में तनाव इतना बढ़ गया था कि उन्होंने एक दूसरे के राजनयिकों को बाहर कर दिया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 25, 2025, 10:19 IST
homeworld
निजाम बदला पर नीयत नहीं, कनाडा ने फिर दिखाई औकात, भारत को अब क्यों लपेटा?