जाते-जाते रह गया कनाडा… पंजाब किंग्स के गेंदबाज ने सुनाया किस्सा, कहा- यहां अच्छा परफॉर्म करने के बाद भी…
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम IPL से बाहर हो चुकी है. पंजाब के तेज गेंदबाज हरप्रीत बराड़ ने इस सीजन अच्छी गेंदबाजी की और अब तक 12 मैचों में बॉलिंग करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. हरप्रीत कनाडा जाते जाते रह गए थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है कि उनके लिए भारत में चीजें सही हो गई थी. इसलिए वह कनाडा नहीं गए. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें कई बार रणजी टीम में जगह नहीं दी गई.
हरप्रीत ने कहा,” मेरा क्रिकेट करियर 2007 में शुरू हुआ था. जब मैं अपने दोस्तों के साथ खेला करता था. मेरे एक दोस्त ने क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की थी. जिसे देखते हुए मैंने भी अपने माता पिता को इसके लिए मनाया. मैं अपने स्किल पर काम करने लगा. उसके बाद मुझे पंजाब के लिए अंडर 16 में खेलने का मौका मिला. क्लब के लिए मैंने काफी क्रिकेट खेला. कनाडा जाने से जुड़े सवाल पर हरप्रीत ने कहा, “कनाडा की कोई स्टोरी नहीं है. उपर भगवान ने बोला हुआ है कि पंजाबी बंदे कनाडा जाने ही जाने हैं. लेकिन मेरे लिए यहां (भारत में) सब चीजें ठीक हो गई. इसलिए मैं कनाडा नहीं गया.”
जहां होना है भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप मैच, उसकी खूबसूरती देख रह जाएंगे दंग, वाइट हाउस से हो रही तुलना
रणजी में क्यों नहीं मिला मौका?जब हरप्रीत से पूछा गया कि आपने सीके नायुडू 2018-19 सीजन में पंजाब के लिए 11 मैच में 56 विकेट लिए. इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद आपको पंजाब के लिए रणजी में खेलने का मौका नहीं मिला. इसपर हरप्रीत ने कहा,” ईमानदारी से कहूं तो इसके बारे में मुझसे कभी नहीं कहा गया. मैं अपने काम पर फोकस कर रहा था. चाहे वो वाइट बॉल क्रिकेट हो या फिर रेड बॉल क्रिकेट. मैं बस खेल रहा था. हां, साल 2019 के बाद से मैंने रेड बॉल में कोई भी प्रोफेशनल मैच नहीं खेला है. मैं चार साल से रणजी ट्रॉफी की टीम के साथ ट्रेवल कर रहा हूं लेकिन मुझे मौका नहीं मिला है. मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा हूं.”
भारत के लिए खेलने का सपना: हरप्रीतबराड़ ने आगे कहा, “रणजी ट्रॉफी से पहले हमारे सेलेक्शन मैच होते थे. पिछले साल मैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर था. इसके बावजूद मेरा नाम लिस्ट में नहीं था. सच कहूं तो मुझे इसका कारण नहीं पता था. मेरा लक्ष्य अब भारत के लिए खेलना है. मैंने कई प्लेयर्स से यह सुना है कि मैं टेस्ट क्रिकेट में अच्छा कर सकता हूं. राहुल द्रविड़ ने मेरी बॉलिंग की तारीफ भी की थी. उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं घरेलू क्रिकेट में क्यों नहीं खेल रहा हूं. मैंने उनसे कहा कि मुझे पता नहीं है अगर आपको कोई जानता है तो उनसे बात करा दो मेरी.
Tags: IPL, Punjab Kings
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 09:22 IST