World
Canada mafia sending drugs to India in books and toys | भारत के खिलाफ नशीली साजिश! किताब-खिलौनों के ज़रिए कनाडा के माफिया भेज रहे हैं देश में ड्रग्स
नई दिल्लीPublished: Sep 30, 2023 12:33:09 pm
Drug Conspiracy Against India: भारत के खिलाफ कनाडा के माफिया नशीली साजिश कर रहे हैं। हाल ही में इसका भंडाफोड़ हुआ है।
Drugs in books
अक्सर ही दूसरे देशों में बैठे लोग भारत (India) के खिलाफ के खिलाफ साजिश करते हैं जिससे देश और देशवासियों को नुकसान पहुंचाया जा सके। इस तरह की साजिशों का अक्सर ही भंडाफोड़ भी होता है। हाल ही में भारत के खिलाफ ऐसी ही एक साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। यह नशीली साजिश (Drug Conspiracy) है जिसे कनाडा (Canada) से ऑपरेट किया जा रहा है। नशीली साजिश पढ़कर मन एक ही दिशा में जाता है और वो है ड्रग्स। कनाडा से चलाए जा रहे ड्रग्स रैकेट के तहत भारत में ड्रग्स भेजे जा रहे हैं। हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है।