Canada to have health related warning on every cigarette | कनाडा में हर सिगरेट पर दी जाएगी स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी, ‘हर कश में जहर’ और इसी तरह की अन्य वॉर्निंग्स

जयपुरPublished: Aug 02, 2023 06:43:04 pm
Canada’s Initiative On Cigarettes: सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है और यह बात हर कोई जानता भी है। ऐसे में सिगरेट के खतरों को बताने के लिए अब कनाडा में एक फैसला लिया गया है।
Health related warnings on cigarettes
सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए कितना नुकसानदायक होता है यह बात जगजाहिर है। सिगरेट के नुकसान के बारे में लगभग सभी जानते हैं। आपने एक कहावत भी सुनी होगी, “धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।” और यह बिल्कुल सच है। सिगरेट पीने से स्वास्थ्य को नुकसान होता है। जो सिगरेट पीटा है उसे तो नुकसान होता ही है, उसके आसपास के लोगों को भी इनडायरेक्ट रूप से नुकसान पहुंचता है। हालांकि सिगरेट के पैकेट पर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी छपी होती है पर अक्सर ही लोग उसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं। ऐसे में लोगों को सिगरेट से होने वाले नुकसानों के बारे में बताने के लिए कनाडा में एक फैसला लिया गया है।